80 किलोमीटर दूर तहसील मुख्यालय आमजन परेशान।।।
मोदरान न्यूज।।
बिना परिसीमन किये गाव जोड़ दिए जसवंतपुरा में जो मोदरान सेरना धानसा गाव जिला मुख्यायल से मात्र 35 किलोमीटर दूर स्थीत है।।।जो उन गावो को भीनमाल तहसील से हटा कर जसवंतपुरा में जोड़ दिया जो इन गावो की दुरी भीनमाल से मात्र 35 किलोमीटर दूर है जिससे आमजन को बहुत परेशानी हो रही है और तहसील इन गावो से ना बस की सुविधा है ना कोई आवागमन के साधन उपलब्ध है।।जिस कारण आमजन को किराया का साधन लेकर जसवंतपुरा जाना पड़ता है जिस में 2000 किराया अदा करना पड़ता है।।।जो आमजन के लिए बहुत अधिक है।।इन गावो को जोड़कर सरकार ने लोगो का समय और धन का व्य भी अधिक कर दिया और जब भीनमाल मुख्यालय था तब बस और ट्रेन की सुविधा होने के कारण आमजन खुश था।।इस कारण इन गावो का सही परिसीमन कर के भीनमाल मुख्यायल पर जोड़ा जाये।।।जिस में कही गाव ऐसे है जो भीनमाल से मात्र 5 से 10 किलोमीटर दुरी पर स्थित है उन गावो को भी भीनमाल मुख्यायल पर जोड़ा जाना चाहिए।।।जिस से आमजन को परेशानी से फायदा हो सके।।।अगर ऐसा ही रहा तो आमजन से विरोध का सामना करना पड़ेगा क्यों की तहसील मुख्यालय पर हर गरीब के छोटे मोटे काम के लिए जाना पड़ता है और अनेक प्रमाण पत्र और तहसील सम्बन्धी काम हर गरीब को पड़ता रहता है जिस कारण गरीब के जेब से फालतू समय और पैसो के व्यय से गरीब आदमी को बहुत तकलीफ होती है।।।इस कारण ऐसे गावो को वापिस भीनमाल मुख्यालय से जोड़ा जाना चाहिए
वर्तमान मे जसवंतपुरा तहसिल मुख्यालय बनाया गया है वहा तक ग्रामिणो को जाने आने के लिए कोई भी बस या रेल सुविधा नही है जिससे समय व धन की हानी होती है जबकि भीनमाल जाने के लिए हर पल पल में बस सुविधा के साथ रेल सुविधा भी बेहतरीन है तो ईन गावो को पृःन भीनमाल तहसिल मे जोडा जाना चाहिए
जगमालसिंह राजपुरोहित,
सामाजिक कार्यक्रता मोदरान स्टेशन
बस और साधन से सीधा संपर्क नहीं होने के कारण हर व्यक्ति को परेशानी होता है उसको जसवंतपुरा जाने के लिए पर्सनल गाडी कर के जाना पड़ता है।।।जो समय और पैसो की बर्बादी होती है।।।
जितेन्द्र सिंह मोदरान एडवोकेट
जनप्रतिनिधीयो को कई बार इस अवगत कराया गया परन्तु इस समस्या को कोई हल नहीं निकल रहा है जिस कारण आमजन को परेशानी उठानी पड़ रही है।।
गिरधारी सिंह सरपंच ग्राम पंचायत मोदरान।।
मैंने इस बारे में कई प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजे और जनप्रतिनिधीयों को इस बारे में अवगत कराया परन्तु इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।।जिस से अब आमजन परेशान हो रहा है।।।और आमजन अब विरोध करने के कगार पर खड़ा है।।।
नन्दकिशोर दवे एडवोकेट
पंचायत समिति सदस्य भीनमाल
।।।।
0 टिप्पणियाँ