*भाग्यनगर की पावन धरा पर श्री ऊँ बन्ना की विशाल जागरण पर जनसमुह का भारी रैला
*मोदरान न्यूज़ हैदराबाद से।*
*✍बी जे जे पी मोदरान*
24/07/216
हैदराबाद भाग्यनगर की पावन धरा पर श्री ॐ बना की विशाल जागरण ॐ बना टाईगर फोर्स हैदराबाद के तत्वाधान में गायकःपूनम माली भीनमाल, गायक पूजा चौहान पाली, नुर्तीयकार किशन प्रजापति भीनमाल एव सगिताकार एंड पार्टी भीनमाल द्वारा भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमे एक शाम ॐ बना के नाम प्रोग्राम ॐ बना फ़ोर्स द्वारा प्रथम बार आयोजित किया जिसमें हजारों लोगो ने भजन कीर्तन चुन कर भाव विमोर हो गये
श्री ॐ बना की जय जय कार के नारे और गोमाता की जय कारे भी लगे इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षक लोगो का डांसर किशन प्रजापति भीनमाल और साथी कलाकार जोधपुर का जेसल धाड़वी का प्रोग्राम से सब को मन मुग्द कर दिया वही सब के मुँह से वाह वाही बटोरी गई कार्यक्रम में मुख्य उदेश्य नशा मुक्त सर्व समाज को करने का था मगर इस कार्य कर्म में की कार्यकर्ताओ के इस नशा मुक्त अभियान का कोई असर नही पड़ा मगर कार्यक्रम काफी सुचारू रूप से संम्पन हुआ और ॐ बना फ़ोर्स के कार्य कर्ताओ की पुरे भाग्य नगर मे वाह वाही हो रही थी
0 टिप्पणियाँ