Ticker

6/recent/ticker-posts

मोदरान मे मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन के तहत् वन महोत्सव के दौरान किया वृक्षारोपण मोदरान न्यूज

मोदरान मे मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन के तहत् वन महोत्सव के दौरान किया वृक्षारोपण

मोदरान न्यूज
जेजे राजपुरोहित
21-07-2016:15:34
राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन योजना के तहत् वन महोत्सव के दौरान मोदरान ग्राम पंचायत क्षैत्र मे आम नागरीको के साथ पुलिस व ग्राम पंचायत व जिला प्रशासन सहित मोदरान के भामाशाहो ने वृक्षारोपण  किया गया वही खास बात यह है कि मोदरान के भामाशाह बाबुलाल जैन, रत्तीलाल जैन  एव  स्व.हडमंतसिंह राईगोणी (पुर्व सरपंच )मोदरान की तरफ से क्षैत्र मे वृक्षा रोपण के लिए पौधो की सुरक्षा के लिए पचास - पचास हजार रूपये की  लोहे की जाली (ट्री गार्ड) बनवा कर दिया गया है
   वन महोत्सव के अवसर पर  गिरधारीसिंह राईगोणी सरपंच ,  पिंकी देवी राजपुरोहित प्रधान जसवन्तपुरा  , रमेश शर्मा (AEN)कार्या.विकास अधिकारी जसवन्तपुरा , रणवीरसिंह वन विभाग  रेन्ज , माधुसिंह राजपुरोहित जिला परिषद् सदस्य ,विक्रम सिंह पंचायत सदस्य, जसवन्तसिंह जल ग्रहण कृषी विशेषज्ञ , अमितसिंह (JTA) ,शैतानसिंह राठौड ग्राम पंचायत पदेन सचीव , प्रवीणकुमार मेवाडा , बदाराम,राणसिंह,अमरसिंह राजपुरोहित  ,अशोकसिंह संत वार्ड सदस्य, व बाबुलाल जैन ,रतीलाल जैन, प्रदुमणसिंह चम्पावत वार्ड पंच, हडमतसिंह सोढा ,भवरसिंह पुर्व सरपंच मोदरान,जेतसिंह राठौड विक्रमसिंह राठौड ,विक्रम राजपुरोहित, देवेंद्र जेतावत ,जगमालसिंह राजपुरोहित सहीत सैकडो  ग्रामवासी उपस्थति थे
सरपंच गिरधारीसिंह राजपुरोहित ने मोदरान न्यूज को बताया की ईस वन महोत्सव मे लगभग 4500 पौधो का वृक्षारोपण किया जायेगा वही मोदरान गाव मे हर जगह भामाशाहो का बहुत अच्छा सहयोग मिल रहा है जिसके के लिए मै उन का आभार व्यक्त करता हुँ
✒ JJ MODRAN

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ