Ticker

6/recent/ticker-posts

मोदरान मे संस्था प्रधानो व प्रधानाध्यापको की दो दिवसीय

*प्रधानाचार्य व प्रधानाध्यापको की सत्रराम्भ वाकपीठ समारोह सम्पन्*

♨ *मोदरान न्यूज*♨
*✍��जगमालसिंह जे मोदरान*
update on 30/07/2016 16:30
मोदरान स्टेशन के आदर्श राजकिय उच्च माध्यमिक विधालय पर जालोर जिले की आहोर जालोर जसवन्तपुरा व सायला पंचायत समिती के चारो ब्लाको के प्रधानाचार्य व प्रधानाध्यापको की दो दिवसीय संगोष्टी  वाकपीठ समारोह शनीवार को समापन्न समारोह के साथ सम्पन्त हुई
जानकारी के अनुसार प्रधानाचार्य व प्रधानाध्यापको की सत्रारम्भ संगोष्टी व वाकपीठ समापन समारोह मे मुख्य अतिथी मांगीलाल जैन मोदरान गांव अध्यक्षता भवरसिंह सोढा राजपुरोहित पुर्व सरपंच मोदरान , विषेश अतिथी गिरधारी सिंह  राजपुरोहित सरपंच मोदरान के तत्वाधान मे शनीवार कोसम्पन्न हुई
वाकपीठ मे शिक्षा के नवचारों को लेकर चर्चा किया गया
शिक्षा के क्षैत्र मे विभीन्न विषयो SIQE,अवकाश नियम,छात्र-छात्राओ के लिए विभीन्न योजनाओ को लेकर  विस्तृत चर्चा कि गई
वाकपीठ के सरंक्षक श्याम सुन्दर सोलंकी जिलाशिक्षा अधीकारी (माध्यमिक)जालोर द्रारा विभीन्न विषयो पर विस्तार से चर्चा की व दिशा-निर्देश दिये  वाकपीठ संगोष्टी के अध्यक्ष मोहनलाल लुहार , सचीव सरदारसिंह चारण ,वरिष्ट्र प्रधानाचार्य मुन्नीराम भट्ट ,बिईईओ जालोर किशनाराम विश्नोई  ने सम्बोधीत किया गया
एडीईईओ प्रभदान रावल द्रारा सम्बोधीत किया गया एवम स्थानीय विधालय के  प्रधानाचार्य भुराराम ने सभी को धन्यवाद ज्ञापीत किया गया
ईस अवसर पर वाकपीठ मे सहयोग करने वाले भामाशाहो में एन बोराणा , शैतानसिंह धाणसा , लादुराम विश्नोई मोदरान, रुपसिंह देवडा , व भवरसिंह राजपुरोहित आदी को साफा व माल्यापर्ण द्रारा स्वागत किया गया ईस अवसर पर मालमसिंह राठौड ,भवरसिंह , मोदरान के सरपंच गिरधारीसिंह राजपुरोहीत, ग्राम सेवक व पदेन सचीव शैतानसिंह राठौड , व्याख्याता जितेनेद्रसिंह नरपुरा ,वार्ड पंच राणसिंह ,प्रविण कुमार मेवाडा, प्रकाश विश्ननोई सहीत सैकडो मोदरान के नागरीक उपस्थित हुए

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ