जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन पर जताई खुशी
सरस्वती स्कूल के दो छात्रों का नवोदय के लिए चयन
जगमालसिंह राजपुरोहित| @ मोदरान ।
मोदरान - जालोर जिले के रंगाला गांव के सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल से दो विद्यार्थियों का जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन होने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
संस्थाप्रधान सांवरमल जाट ने बताया की रंगाला के पूर्व सरपंच खंगाराराम रोपडीया व संस्थान के अध्यक्ष जुगताराम रोपड़िया की मौजूदगी में समारोह का आयोजन रखा गया। पूर्व सरपंच खंगाराराम ने विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित करते हुए आगे बढ़ने का आह्वान किया। जुगताराम ने जवाहर नवोदय विद्यालय में छात्रों के चयन पर खुशी जाहिर करते हुए विद्यालय के अध्यापकों की प्रशंसा की।
सांवरमल जाट ने बताया कि पहले ही प्रयास में हरीश गोरसिया पुत्र ठाकराराम डाबली और हुक्माराम पुत्र तेजाराम बिजलिया का जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए चयन होना बहुत बड़ी उपलब्धि है।
उन्होंने दोनों छात्रों का मुह मीठा करवाकर एवं माल्यार्पण द्वारा स्वागत करते हुए उज्ववल भविष्य की शुभकामना दी।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक वेनाराम, सामाजिक कार्यकर्ता वीराराम धेडू, किसान मोर्चा अध्यक्ष बाबूराम धेडू, पेमाराम, मोहन परमार, निम्बाराम चौधरी, टवरसिंह, भरत जाट, जितेंद्र सैनी, महेश कुमार, बलरामसिंह, अंजू सहित कई लोग उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ