Ticker

6/recent/ticker-posts

मोदरान में अपने ही दुकान पर एक युवक की मानसिक तनाव में विषाक्त पदार्थ खाने से मौत

मोदरान। 

जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान 

युवक की विषाक्त पदार्थ खाने से मौत होने का मामला 



मोदरान में मानसिक तनाव में आकर  विषाक्त पदार्थ खाकर युवक ने की आत्महत्या। 



मोदरान  से 

जगमालसिंह राजपुरोहित की रिपोर्ट 



मोदरान रेलवे स्टेशन पर एक युवक की विषाक्त पदार्थ खाने से मौत होने का मामला सामने आया है । 

पुलिस चौकी प्रभारी नरेन्द्र विश्नोई  ने जानकारी  देकर  बताया की  मोदरान रेलवे स्टेशन पर नागणेश्वरी डिजीटल स्टुडियो के मालिक विक्रम पुत्र ईश्वरलाल जाति जीनगर उम्र 25 निवासी सायला ने अपने ही दुकान में  सोमवार को सुबह  विषाक्त पदार्थ खा लिया था जिससे उसकी मौत हो गयी ।

 मृतक अपनी पत्नी व बच्चों के साथ मोदरान स्टेशन पर  रहता था ।

 हालांकि घटना के दिन मृतक की पत्नी बच्चों सहित पीहर थी । इधर घटना की जानकारी मिलने पर सायला से परिजनो को मिलने पर मौके पर आकर मृतक के भाई जयंतीलाल ने रिपोर्ट देकर बताया की मेरा भाई मानसिक तनाव में होने की वजह से विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या कर दी। मेरे भाई की मोदरान स्टेशन पर व परिवार में किसी से कोई अनबन या विवाद नही था।

 वही घटना की सूचना पर रामसीन पुलिस थाना क्षेत्र के मोदरान चौकी के पुलिस चौकी प्रभारी व ग्रामीण भी मौके पर पहुँचे । पुलिस ने । घटनास्थल का मौका मुआयना किया  वही मोदरान के आदर्श स्वास्थ्य केन्द्र पर डॉक्टर का पद रिक्त होने की वजह से पुलिस ने धानसा से डॉक्टर को बुला कर शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनो को सुपुर्द कर दिया वही मोदरान  पुलिस चौकी प्रभारी नरेंद्र विश्नोई व पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है ।

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ