आषाढ मे लगी सावन की झड़ी, मोदरान क्षैत्र के कई गांवों मे बारीश का सिलसिला जारी
मोदरान न्यूज
जेजे राजपुरोहित
मोदरान सहित क्षैत्र के तवाव, जोडवाडा, लुर, बासडा धनजी,मोदरां की ढाणी,भीमपुरा, खेडा- बोरटा, नरपडा, नुन, चुरा, सरत, सैरणा , धानसा, थलवाड,रानीवाडा-मडगॉव, सहित पुरे जिले मे कल दोपहर से लगातार हो रही बारीश से मौसम खुशवगार हो गया वही पुरे क्षैत्र मे कई जगहो पर पानी से जलाशयों में पानी की आवक हो रही है
लगभग बीस घन्टो से हो रही बारीश जैसे आषाढ मे लगी सावन की झडी से धीरे धीरे आस पास के सभी गांवो मे नाडी व तालाबो मे पानी की आवक हो रही है वही बुधवार को पुरे दिन बारीश की रिमझीम रिमझीम बौसारे पुरे दिन चलती रही वही गर्मी से क्षैत्र मे लोगो राहत मिली लेकिन पुरे दिन बिजली की आख मिचौली से ग्रामिणो को परेशान करती रही
वही बारीश से खेत खलीयानो मे पानी से किसानो के चेहरे खिल ऊठे वही बरसाती मौसम की फसल बौने की पुरी तैयारी किसानो ने कर लिया है पुरे दिन बारीश से लोगो म खुशी लहर छायी रही वही बारीश से आस पास के नदी नालो मे अभी तक पानी नही आया है अगर चौबीस घन्टे लगातार बारीश होती रही तो जिले के कई नदीयो व नालो मे उफान आ सकता है
बुधवार सुबह 8 बजे तक दर्ज बारिश
जालोर- 34 एमएम
आहोर- 10 एमएम
सायला- 07 एमएम
भीनमाल- 02 एमएम
बागोड़ा- 05 एमएम
जसवंतपुरा- 16 एमएम
रानीवाड़ा- 02 एमएम
सांचौर- 01 एमएम
0 टिप्पणियाँ