Ticker

6/recent/ticker-posts

भामाशाह के सहयोग से बुझेगी जीवों की प्यास ! मोदरान न्यूज

भामाशाह के सहयोग से बुझेगी जीवों की प्यास ! 

मोदरान न्यूज 

जोधपुर : ग्राम पंचायत जोलियाली में गांव हेमनगर में नाडेश्वर तपोभूमि हेमनगर में भामाशाह के सहयोग से जीव जंतुओं के लिए बनाई गई पानी की कुंडी को मरम्मत की गई तथा निजी नलकूप लगाकर पानी की सप्लाई शुरू की गई ! ग्राम अध्यक्ष सुभाष ढाका ने बताया कि इस अवसर पर  बंशीलाल बेनीवाल , कैलाश बेनीवाल (ग्राम उपाध्यक्ष) सहित कई समाजसेवी  मौजूद थे ! वन्य जीव प्रेमी बंशीलाल बेनीवाल ने कहा कि हम वन्यजीवों की रक्षा के लिए हमेशा सतत प्रयास करेेंगे व इनकी रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे !

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ