सर्पदंश से एक कोलरी के राजपुरोहित समाज के किसान की मौत
मोदरान न्यूज़ सर्विस।
Tuesday ,12July 2016
जालोर जिले के सियाणा कस्बे के कोलरी निवासी एक किसान की सर्पदंश से मौत हो गई। वह खेत में कार्य कर रहा था।
राजपुरोहित पत्रिका न्यूज ने बताया कि कोलरी निवासी कालुराम (३९) पुत्र देशाराम राजपुरोहित रविवार देर रात को अपने खेत पर रजगा फसल की पाणत कर रहे थे। इस दौरान अचानक एक सर्प ने उन्हें डस लिया। सांप इतना जहरीला था कि डसने के बाद तुरंत बाद वे बेसुध हो गए। वहां उपस्थित अन्य किसानों ने उन्हें तत्काल सिरोही अस्पताल पहुंचाया। वहां पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद तत्काल रैफर किया। जहां से उदयपुर पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों द्वारा उदयपुर अस्पताल में सोमवार को पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। जिनका सोमवार शाम अन्तिम संस्कार किया गया ।
0 टिप्पणियाँ