जालोर की जनता को भी याद आये पाली कलेक्टर
साचौर में फसे 29 लोग लूणी नदी में फंसे लाचार लोग, संसाधन के अभाव में बेबस प्रशासन कुछ उपाय नहीं कर पाया उस वक़्त हर इंसान की जुबान पर पाली कलेक्टर कुमार पाल गौतम के बेहतर प्रबन्धक की तारीफ व दुआ कर याद किया ।
जालोर जिला प्रशासन की लापरवाही ले सकती थी दो दर्जन लोगों की जान सांचौर: लूणी नदी में तेज बहाव में फंसे 29 लोग
लालपुरा गांव के पास फंसे 29 लोग
जोधपुर से NDRF की टीम बुलाई गई
फंसे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश जारी
लूणी नदी में बह रहा है 7 फीट पानी
लोगो ने कहा पाली में भी विपदा आई थी परन्तु प्रसाशन के बेहतर तालमेल से सब कुछ शान्ति पूवर्क सफलता पाई।
0 टिप्पणियाँ