मोदरान में उत्साहपूर्वक मनाया 68 वाँ गणतंत्र दिवस समारोह
मोदरान न्यूज
✍🏿जे जे राजपुरोहित
26जनवरी2017
मोदरान नगर सहित क्षेत्र के ग्रामीण अचलो मे 68 वाँ दिवस समारोह रिमझिम बरसात के बीच उत्साह एवं उमँग के बीच हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस अवसर पर सरकारी एवं गैर सरकारी सँस्थानो पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री आशापुरी आदर्श राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में गणतंत्र दिवस समारोह मोदरान ग्राम पंचायत के सरपंच गिरधारी सिंह राजपुरोहित के मुख्य अतिथि एवं सावलजी पुत्र वजाजी राजपुरोहित ,वरदारामजी कलाजी प्रजापत व जयन्तिलाल भबुतमलजी बालर जैन की विशिष्ट अतिथि मे मनाया गया, जहां मोदरान ग्राम पंचायत के श्री राजपुरोहित ने समारोह मे ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली।
इस अवसर पर सरपंच श्री राजपुरोहित ने अपने सम्बोधन मे देश के अनाम शहीदों को नमन करते हुए युवाओं से राष्ट्रीय भाव अपनाने का आव्हान किया। वही आगामी सत्र से गांव में संस्कृत विद्यालय के प्रस्ताव लेकर शुरू करवाने का भी गाव की जनता को कहा गया|
भामाशाह जयन्तीलाल बालर ने स्व.भबुतमलजी धनराज जी पुण्य स्मृति में स्थानीय ग्राम पंचायत के के सभी विद्यालय के लिए पुरस्कार स्वरूप दो नोट बुक व एक पेन हर छात्र छात्रोंओ को वितरण किया गया
इस अवसर पर मोदरान क्षैत्र के विभिन्न विधालय के नन्ने-मुन्ने बालक-बालिकाओं ने व्यायाम प्रदर्शन किया, वही समारोह मे विभिन्न विधालयो के बालक-बालिकाओं ने आकर्षण सास्कृतिक कार्यक्रमो की मनमोहक प्रस्तुतिया दी गई। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्रों को सरपंच श्री राजपुरोहित ने सम्मानित किया
समारोह का मुख्य आकर्षक स्थानीय विद्यालय की छात्र गोपाल,श्रवण, छात्रा पुजा व देवी राजपुरोहित ने देश के वीर सैनिक के रुप मे वन्देमातरम् पर बहुत ही सराहनीय कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका दिल जीत लिया वही पिंक मॉडल उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा दीपिका कंवर एण्ड पार्टी ने "मुझे माफ करना ओ साई राम" नामक गॉयन व नुत्य कर सबको गद्दगद कर दिया ईस समारोह में शंकरसिंह, उत्तम चंद, तगाराम,हडमतसिंह राठौड ,रणछोड (भवानी ट्रावेल्स) ,रमेश कुमार जागरवाल,मुन्नीलाल,लादुराम विश्नोई आदी भामाशाहो को माला पहना कर समानित किया गया
वही उच्च प्राथमिक विद्यालय व न्यू मॉडर्न स्कुल मोदरान स्टेशन पर भी गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम के साथ मनाया तथा वहां राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा पुर्व वार्ड पंच बंशीलाल जीनगर ने फहराया गया।
क्षैत्र के सैरणा धानसा बासडाधनजी लुर जोडवाडा तवाव भीमपुरा खेडा बोरटा नरपडा रानीवाडा काबा व मडगाव सहित आस पास के ग्रामीण इलाकों मे भी 68 वाँ गणतंत्र दिवस समारोह उत्साह एवं उमग के साथ मनाए जाने के समाचार है।
1 टिप्पणियाँ
Jai hind i miss u my school life 👌👍
जवाब देंहटाएं