Ticker

6/recent/ticker-posts

मोदरान में डेमो ट्रेन लाईन पर कंकरीट से जाम होने पर डेढ घन्टे तक यात्रियों को परेशानीयो से झुझना पडा

मोदरान मे रेलवे की  लापरवाही से डेढ घन्टे तक  यात्रियों को परेशानी

मोदरान न्यूज।
27/01/2017

जालोर जिले के मोदरान रेलवे स्टेशन पर ज्यादा गिट्टी पत्थर (कंकरीट) ट्रेक पर डालने से जाम हो गयी डेमो  पैसेंजर ट्रेन फिर बडी मुश्किल से कंकरीट  को गैगमेन व रेलवे के कर्मचारियों द्वारा  थोड़ी थोडी करीबन एक किलोमीटर तक हटा कर  धिमी गति से ट्रेक से मोदरान स्टेशन से चलाया गया
डेमो ट्रेन  संख्या74842  अपने निर्धारित समय से करीबन  दस मिनट विलम्ब से आशापुरी  माताजी मंदिर तक पहुँचने के बाद धीरे धीरे पत्थरों (कंक्रीट) कि आवाज के साथ प्लेटफॉर्म बोर्ड तक आकर  मोदरान स्टेशन  पहुँची
  स्टेशन  पर  कंकरीट से पटरी मैन लाईन ज्यादा कंक्रीट डालने से लुप  व मील लाईन पर ट्रेन ट्रक लाईन क्रोसीग जाम हो जाने के कारण (लुप  लाईन) प्लेटफॉर्म लाईन पर डेमो पैसेंजर ट्रेन आज नही आने से मैन लाईन मे स्टेशन स्टाफ ने  ले लिया जिस कारण मैन लाईन पर दो दो फीट कंक्रीट लाईन पर लाईन के पास  डालने के कारण डेमो पैसेंजर ट्रेन का  ईन्जन व डिब्बे कंक्रीट से जाम हो गये जिस वजह गैग मेन व रेलवे के स्टेशन अधीक्षक पेट्रमेन  व सहायक अभियंता रेल पथ निरीक्षक सहित पुरे रेल स्टाफ ने ट्रेन के आगे से ट्रेक से कंक्रीट हटाकर करीब शाम 6:45पर मोदरान से ट्रेक से डेमो पैसेंजर ट्रेन पास करवाया गया जिससे पैसेंजर बहुत परेशानी के साथ डर डर कर ट्रेन मे बैठे हुए भगवान को याद किया कि कई कोई बडा हादसा नही हो जाये*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ