Ticker

6/recent/ticker-posts

श्री आशापुरी माताजी का वार्षिक मेला शान्ति पूर्ण सम्पन्न लाखो दर्शनार्थियों ने माँ के दरबार में माथा टेका।

*श्री आशापुरी माताजी का वार्षिक मैला शान्ति पुर्ण सम्पन्न,                         लाखों दर्शनार्थियों ने माँ के दरबार में माथा टेका*
मोदरान न्यूज
15मार्च 2017
जेजे राजपुरोहित

जालोर| जिले के मोदरान कस्बे मे हर साल की भांती इस साल भी श्री आशापुरी महोदरी माताजी मंदिर मे धुमधाम से वार्षिक मेले का आयोजन किया गया इस मेले मे लाखों लोगों ने दर्शन का लाभ लिया वही मोदरान स्टेशन पर भी रोकडीया हनुमानजी मंदिर के टस्ट मंडल व भक्तों ने मेले में आने वाले दर्शनार्थियों के लिए शुद्ध ठंडा पानी की व्यवस्था की गई है इस मैले को लेकर यात्रिओ की काफी भीड़ थी वही मोदरान स्टेशन से श्री आशापुरी महोदरी माताजी मंदिर तक  आज पुरे दिन से दर्शनार्थियों की कतार रोड, रेलवे लाईन व मंदिर में देखने को मिल रही थी आज सुबह से लोग अपने निजी वाहनों, टेक्सीयो, बसो व टेक्टर ट्रालीओ मे लगातार माताजी के जयकारे के साथ राजस्थानी लोकप्रिय  गीत गाते हुए मोहदरी माताजी मंदिर पहुंच रहे थे
दर्शनार्थियो का आवागमन देर शाम तक जारी रहा वही मेले को लेकर मंदिर में आज सुबह से ही पुलिस प्रशासन व टस्ट की ओर से व्यवस्था की गयी वही इस मेले मे मोदरान व आसपास के निकटवर्ती गाँवो के लाखों दर्शनार्थियो ने आशापूरी माताजी का दर्शन किया इस मोके पर आशापूरी महोदरी माताजी ट्रस्ट के पदाधिकारी वह पुलिस चोकी मोदरान की टीम व कई वरिष्ठ सदस्य व हजारों की संख्या मे दर्शनार्थी मोजुद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ