Ticker

6/recent/ticker-posts

श्री रोकडीया हनुमानजी मंदिर में माताजी के दर्शनार्थियों के लिए शुद्ध पीने के पानी की व्यवस्था की गई मेले में लोगों का हुजूम उमड़ पडा

श्री रोकडीया हनुमानजी मंदिर में माताजी के दर्शनार्थियों के लिए शुद्ध पीने के पानी की व्यवस्था की गई, मेले लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा

मोदरान न्यूज
जेजे राजपुरोहित
15/03/2017

स्थानीय श्री आशापुरी महोदरी माताजी मंदिर में आज वार्षिक मेले का आयोजन किया गया है और लाखों लोगों ने दर्शन का लाभ लिया वही मोदरान स्टेशन पर भी श्री रोकडीया हनुमानजी मंदिर के भक्तों ने मेले में आने वाले दर्शनार्थियों के लिए शुद्ध ठंडा पानी 💦 की व्यवस्था की गई है
वही मोदरान स्टेशन पर भी आज पुरे दिन से दर्शनार्थियों की कतार देखने को मिल रही है आज सुबह से लोग निजी वाहनों, टेक्सीयो, बसो व टेक्टर ट्रालीओ मे लगातार माताजी के जय जयकारे के साथ राजस्थान लोकप्रिय गीत गाते हुए मोदरान माताजी मंदिर पहुंच रहे हैं मंदिर में आज सुबह से ही
पुलिस प्रशासन व टस्ट की व्यवस्था बहुत ही सराहनीय हो रही है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ