जोधपुर मंडल कें समदड़ी-भीलडी रेल खंड के ब्रॉडगेज के बावजूद नहीं मिल रही है लंबी दुरी की ट्रेने, यात्रीयो को हो रही है परेशानी,रेल रोको आंदोलन का आह्वान
मोदरान न्यूज
जेजे राजपुरोहित
जोधपुर मंडल के समदड़ी भीलड़ी रेल मार्ग पर ब्रॉडगेज बनने के कई बरस बीत जाने के के बावजूद भी कई स्टेशनों पर यात्रियों को रेल विभाग ने मूलभूत सुविधाएं तक मुहैया नहीं उपलब्ध करवाया गया वही क्षेत्र की जनता को ईतने लम्बे समय के बाद भी कोई भी लंबी दूरी की रेल सेवा का लाभ नहीं मिल रहा है वहीं यात्रियों को यहां से सफर करने के लिए पालनपुर फालना आबू रोड जोधपुर से सीधी रेल पकड़नी पड़ती है जिससे यात्रियों को समय और धन की हानि होती है
प्राप्त जानकारी के अनुसार रेल प्रशासन द्वारा समदडी-भीलडी रेलवे खंड की अनदेखी की जा रही है राजस्थान के जोधपुर डीवीजन के समदडी भीलडी रेलवे खड कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में 222किमी.के मार्ग में यात्रियों को को अजमेर,जयपुर,दिल्ली,चैन्नई, मदुराई,हैदराबाद,विजयवाड़ा, पूना व अहमदाबाद आदि शहरों को आने-जाने कै लिए आज भी सीधी रेल की सूविधा का लाभ नहीं मिल रहा हैं यात्रियों को फालना, पालनपूर व सिरोही रोड से मजबूरी में यात्रा करनी पड़ती है एक तरफ केन्द्र की मोदी सरकार यात्रियों को बूलेट ट्रैन चलाने की योजना बना रही है लेकिन अभी बीजेपी की सरकार आये 3 साल हो चुके हैं पर ईस मंडल के समदड़ी-भीलडी खंड पर न तो ट्रैनो का विस्तार हूआ और नई ट्रैन भी नहीं मिल रही हैं और मोदी सरकार के मंत्री व जालोर सिरोही के सांसद महोदय की भी सूनवाई नहीं हो रही है उनकी सरकार मैं
मै रेलमंत्री और प्रधानमंत्री से जालोर सिरोही बाडमेर जोधपुर व बनासकांटा(गुजरात) जिले की जनता की ओर से निवेदन करना चाहता हूँ की भारत के संविधान में सभी को समानता का अधिकार है पर बीजेपी की सरकार में समदडी भीलडी रेलवे खड को यह अधिकार क्यो नहीं मिल रहा है ईस खंड को पुर्व में कांग्रेस की सरकार में कूछ ट्रेन जरूर मिली थी लेकिन वो भी साप्ताहिक है
अब ईस खंड पर जोधपुर बाडमैर जालोर व बनासकाटा (गूजरात) जिलो के यात्रियों की अनदेखी की जा रही है भाजपा सरकार के दारा समदडी भीलडी रेलवे खड की पूरानी मागे
1. 12489/90 ट्रेन बीकानेर मुम्बई को नियमित चलाई जाए
2.14803/04 ट्रेन का समय बदलकर शाम जल्दी जोधपुर-अहमदाबाद के बीच नियमित चलाई जाए
3 बाडमेर से पालनपूर के लिए सूबह के समय एक फास्ट पैसेजर या मेल एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाए जिससे क्षेत्र के मरीजों को इलाज के लिए गुजरात व अन्य शहरो से सूविधा भी मिल जाएंगी
4.जोधपुर से अहमदाबाद के लिए शाम को एक साधारण यात्री ट्रेन चलाई जाए
5.जोधपुर से चैन्नई, हैदराबाद,मदुराई, विजयवाड़ा,पुना और बैगलोर के लिए भी नई टैन चलाई जाए तो ईस खंड की अस्सी प्रतिशत जनता दक्षिण भारत में निवास व व्यवसाय करती हैं उनका हमेशा अपने ईस क्षेत्रों के गाँवों में आना जाना रहता है
वही यदी ट्रेन नम्बर 22477/78 का विस्तार और 22421/22 सालासर एकसपैस का विस्तार अगर भीलडी जक्शंन तक कर दिया जाए तो ईस खंड के यात्रियों को जयपुर व दिल्ली की ओर भी आवागमन की सूविधा मिल जाएंगी ये ट्रेन पूरे दिन जोधपुर यार्ड में खड़ी रहती है
ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने रेलवे प्रशासन व केन्द्र सरकार से मांग करते हुए बताया कि समदड़ी-भीलडी रेल खंड पर यात्री ट्रेनो का विस्तार व नवीन रेल सुविधाएं नहीं किया तो लोगों को हर रेलवे स्टेशन पर रेल रोको आंदोलन व जन आन्दोलन करने का आह्वान किया है
0 टिप्पणियाँ