शहीद मेजर जबरसिंह राजपुरोहित को दी श्रदांजलि
MODRAN NEWS
*मोदरान*,कस्बे के आशापुरी सर्कल के पास स्थित शहीद मेजर जबरसिंह स्मारक पर कस्बेवासियों ने फूल व मालाएं पहनाकर शहीद को श्रदांजली अर्पित की। इस दौरान शहीद के अनुज भाई जगमालसिंह राजपुरोहित ने शहीदात के बारे में कस्बेवासियों को जानकारी दी। इस दौरान उनोहने बताया कि 21 मई 2004 को सैनिक मेजर जबरसिंह राजपूरोहीत मोदरान ने मानव सेवार्थ के लिए अपने शरीर की आहुति देकर शहीद हो गये थे उनके शरणों में समस्त कस्बेवासियों की ओर से कोटि कोटि वंदन करते हुए उन्होने बताया की मेजर ने भारतीय सेना ओर देश मे अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में अर्जित किया है तीन बार हिमालय पर्वतरोहिन दल के विजेता सैनिक अधिकारी के रूप में नाम दर्ज है और पैराशूट पैरा कमांडो व पूर्व प्रधानमंत्री एस डी देवगौडा के कमांडो के रूप में जाने जाते थे, मेजर जबरसिंह ने 21लोगो को रेल की जलती हुई बोगी से बाहर निकालते वक्त खुद का शरीर 50%तक जल चुका था मगर अपनी जान की परवाह किये बिना 21 लोगो की जान बचाई थी और 44 दिन तक जीवन संघर्ष कर 21 मई 2014 को अंतिम सांस ली। इस दौरान दोपहर 1 बजे ग्रामीणों द्वारा शहीद की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।
*वही छोटी सी बालिका नयनज्योति राजपुरोहित ने कविता के माध्यम से शहीद को श्रदांजलि अर्पित की- "*राजपूरोहीत रीत भली परहित पर उपकार करुणा सागर जीव दयालु कुदरत पालन हार अजर अमर जबरसिंह माँ चुनिदेवी रो लाल ! जग मग समके मोधरा(मोदरान) प्राण बचावण मानकोंरा सुपयो सगल शरीर जबतक सूरज चाँद रहेगा जबरसिंह तेरा नाम अजर अमर रहेगा*"
इस दौरान उपस्थित गणमान्य बन्धु मोदरान सरपंच गिरधारीसिंह राजपुरोहित, मोदरान ब्लॉक् शिवसेना प्रमुख अर्जुनसिंह, बाबूलाल प्रजापत, राजू जीनगर, गौतम लखरा, समाजसेवी पीरसिंह राजपुरोहित, जितेन्द्रसिंह सेरणा, दिनेश आर नून, भवानीसिंह मोदरान एवम समस्त ग्रामवासी मौजूद थे।.
0 टिप्पणियाँ