जालोर में श्रावण मास मे 36कॉम एकता की मिशाल के लिए विशाल जागरण
मोदरान न्यूज
21/05/2017
भवानी सिंह राठौड
आज के दौर में पुरे देश में जातीवद बढ़ गया है, वही दूसरी ओर श्री शान्तिनाथजी टाईगर फोर्स भारत द्वारा देश में एकता की मिशाल कायम करने के लिए विशाल जागरण कि आयोजन किया रहा है ।
मिली जानकारी के अनुसार आगामी श्रावण महीने में 36 कॉम के भक्त मिलकर श्री जलन्धरनाथ पीठ सिरेमन्दिर जालौर में परम् पूजनीय पीरजी श्री शान्तिनाथजी महाराज की समाधी स्थल पर एक विशाल भव्य जागरण का आयोजन करने जा रहे है ।
जिसमे 36 कॉम के सभी जाती के नाथजी महाराज के भक्त शामिल है, सगठन का मकसद हिदुत्व को बढ़ाना और हिलमिल कर रहना है, इस विशाल जागरण का आयोजन सर्व समाज व जाती के भक्तो के सहयोग से जालोर जिला मुख्यालय पर श्रावण मास मे आयोजित किया जायेगा ।
0 टिप्पणियाँ