#जालोर_में_चिकित्सा_विभाग_की_कारस्तानी...
#चिकित्सा_विभाग_के_शासन_सचिव_IAS_अधिकारी_नवीन_जैन_की_पारखी_नजरो_ने_औचक_निरीक्षण_में_पकड़ी_अनियमिता
*पाली सिरोही ऑनलाइन*
मोदरान न्यूज
जालोर.#जालोर जिले के धुम्बडिय़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर जननी सुरक्षा योजना में चेक जारी करने में चिकित्सा अधिकारियों व कार्मिकों ने जमकर धांधली की। इसके लिए चिकित्सा अधिकारियों व कार्मिकों ने फर्जी रबर मोहर तक तैयार करवा ली। प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के शासन सचिव एवं एनएचएम निदेशक IAS नवीन जैन के दो दिन पूर्व किये गए औचक निरीक्षण किया था।
प्रदेश के IAS अधिकारी नवीन जेन की पारखी नजरो ने पीएचसी पर भारी अनियमितता पकड़ी थी। जिस पर अधिकारियों ने आरोपितों के खिलाफ पुलिस थाने में प्रकरण दर्ज कराया।
बागोड़ा थाना प्रभारी भीखाराम ने बताया कि जिला प्रजनन एवं शिशु अधिकारी डॉ. दलीचंद पुंसल ने रिपोर्ट दी कि धुम्बडिय़ा पीएचसी पर कार्यरत डॉ. कैलाशदान चारण के सरकारी आवास पर अवैध रूप से मेल नर्स अरविंद जीनगर को रखा हुआ था। निरीक्षण के दौरान उस सरकारी आवास में विभिन्न ओहदेदारों (पदाधिकारियों) की आठ फर्जी रबर मुहर मिली। जिसके जरिए जननी सुरक्षा सहित अन्य योजनाओं में फर्जी तरीके से चेक जारी कर सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया है।
ऐसे में भीनमाल बीसीएमओ डॉ. नरपतदान चारण, धुम्बडिय़ा एमओ डॉ. कैलाशदान चारण व मेल नर्स मेल नर्स अरविंद जीनगर की ओर से फर्जी रबर मोहर का उपयोग कर चेक जारी कर विभाग को नुकसान पहुंचाया तथा गबन किया। वहीं षड्यंत्र रचकर विभाग के साथ धोखा किया। पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ आईपीसी की धारा 419, 420, 476व 120 बी के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।
#मेल_नर्स_को_किया_गिरफ्तार
प्रकरण दर्ज करने के बाद पुलिस ने मेल नर्स अरविंद जीनगर को गिरफ्तार कर लिया। वहीं आरोपित के कब्जे से चेक व फर्जी रबर मोहर भी बरामद की है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायाधीश के समक्ष पेश किया। जहां से उसे पुलिस रिमांड पर सौंपा गया।
#सरपंच_ग्राम_सचिव_की_भी_बना~ली_मोहर
जननी सुरक्षा योजना के चेक फर्जी तरीके से जारी करने के लिए आरोपितों ने सरपंच, ग्राम सचिव, एएनएम, चिकित्साधिकारी सहित अन्य की आठ फर्जी रबर मोहर तक तैयार कर ली। पुलिस ने इन फर्जी रबर मोहर को जब्त किया है। वहीं कई चेक भी जब्त किए गए हैं।
#पूर्व_में_एक_को_भेजा_जा_चुका_जेल
धुम्बडिय़ा पीएचसी पर अनियमितता को लेकर दो दिन पूर्व भी बागोड़ा थाने में एक प्रकरण दर्ज किया जा चुका है। जिसमें दवाइयों का दुरुपयोग एवं सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने को लेकर स्टोर प्रभारी व कंपाउंडर वचनाराम देवासी को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया जा चुका है।
0 टिप्पणियाँ