*मोदरान व आसपास के ग्रामीणो द्वारा बिजली -पानी व सडक सुधार के लिए धरना ,प्रदर्शन व सांकेतिक जालोर-भीनमाल मुख्य मार्ग जाम किया*
मोदरान न्यूज
जे जे राजपुरोहित
२३/०५/२०१७
*स्थानीय रेलवे स्टेशन सहीत मोदरान गाँव, सेरणा व बासडाधनजी गाँव मे पिछले तीन माह से अघोषित बिजली व पानी की सप्लाई व सडक सुधार करने के लिए आज मगलवार को सुबह दस से अग्यारह बजे धरना प्रदर्शन व जालोर-भीनमाल मुख्य मार्ग को सांकेतिक प्रदर्शन कर रोका जाम किया गया वही ग्रामीणों ने बडी संख्याओं मे यहाँ शिव मंदिर शिववाडी से रोकडिया हनुमानजी मंदिर के सामने प्रदर्शन कर जालोर -भीनमाल मुख्य मार्ग करीब पौने घन्टे तक ठप कर जिला कलेक्टर जालोर को पुलिस चौकी प्रभारी विनोद पुनिया के जरिये ज्ञापन देकर जाम को खुलवाया जो करीब एक किलोमीटर लम्बी कतारे वाहनो कि लग गई थी*
वही ग्रामीण जनता ने आरोप लगा कर उच्च अधिकारीयो को बताया की स्थानीय जलदाय विभाग के कर्मचारीयो द्वारा पेयजल की सप्लाई सप्ताह मे एक बार वो भी एक घन्टे तक देने से लोगो को पिने व पशुपालन करने वालो के पानी के लिए दरदर कि ठोकरे खाना पड रहा है वही ये कर्मचारी अपने खेत मे फसलों को बौ कर चौबीस घन्टे पानी की सप्लाई किये जाने का भी बताया वही ग्रामिणो ने बताया कि मोदरान से आने जाने वाले सभी मार्ग धानसा, बासडाधनजी, नरपडा, बाकरारोड,भीमपुरा व मोदरान की ढाणी मार्ग क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण आवागमन मे भी भारी परेशानी हो रही है
0 टिप्पणियाँ