Ticker

6/recent/ticker-posts

झूम उठे देश के किसान, मोदी सरकार ने दिया किसानों को सबसे बड़ा तोहफा

झूम उठे देश के किसान, मोदी सरकार ने दिया किसानों को सबसे बड़ा तोहफा


Modran News

Polkhol India 15 Jun. 2017

नई दिल्ली| केन्द्र की मोदी सरकार ने किसानों के लिए ब्याज वापसी की स्कीम को मंजूरी दे दी है| मोदी कैबिनेट ने किसानों को सस्ता कर्ज देने के प्रस्ताव पर मुहर लगाई है| अब किसानों को 9 फीसदी ब्याज दर पर मिलने वाला कर्ज 4 फीसदी ब्याज दर पर मिलेगा|

इसी के साथ केंद्रीय कैबिनेट ने किसानों के लिए ब्याज वापसी की स्कीम को भी मंजूरी दी| इस स्कीम के तहत सरकार किसानों को उनके चुकाए ब्याज का 5 फीसदी हिस्सा उन्हें वापस कर देगी|

नए प्रस्ताव के मुताबिक केंद्र सरकार किसानों के ब्याज में 2 फीसदी की सब्सिडी देगी और अगर किसान सही समय पर लोन की रकम लौटाते हैं तो उन्हें ब्याज में 3 फीसदी की राहत अलग से दी जाएगी|यह सुविधा एक साल तक के लिए लिए जाने वाले क्रॉप लोन के लिए होगी और इसके लिए लोन की अधिकतम सीमा 3 लाख रुपये रखी गई है|

(खबर का स्रोत: संवाददाता/एजेन्सी/प्रतिनिधि)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ