झूम उठे देश के किसान, मोदी सरकार ने दिया किसानों को सबसे बड़ा तोहफा
Modran News
Polkhol India 15 Jun. 2017
नई दिल्ली| केन्द्र की मोदी सरकार ने किसानों के लिए ब्याज वापसी की स्कीम को मंजूरी दे दी है| मोदी कैबिनेट ने किसानों को सस्ता कर्ज देने के प्रस्ताव पर मुहर लगाई है| अब किसानों को 9 फीसदी ब्याज दर पर मिलने वाला कर्ज 4 फीसदी ब्याज दर पर मिलेगा|
इसी के साथ केंद्रीय कैबिनेट ने किसानों के लिए ब्याज वापसी की स्कीम को भी मंजूरी दी| इस स्कीम के तहत सरकार किसानों को उनके चुकाए ब्याज का 5 फीसदी हिस्सा उन्हें वापस कर देगी|
नए प्रस्ताव के मुताबिक केंद्र सरकार किसानों के ब्याज में 2 फीसदी की सब्सिडी देगी और अगर किसान सही समय पर लोन की रकम लौटाते हैं तो उन्हें ब्याज में 3 फीसदी की राहत अलग से दी जाएगी|यह सुविधा एक साल तक के लिए लिए जाने वाले क्रॉप लोन के लिए होगी और इसके लिए लोन की अधिकतम सीमा 3 लाख रुपये रखी गई है|
(खबर का स्रोत: संवाददाता/एजेन्सी/प्रतिनिधि)
0 टिप्पणियाँ