मोदरान मे किसानों को बीज वितरण किया जा रहा है
मोदरान न्यूज
जे जे राजपुरोहित
स्थानिय किसान सेवा केन्द्र विलेज सेन्टर मोदरान के कृषि विभाग द्वारा शनिवार को सुबह से 200प्रदर्शन बाजरा व 50प्रदर्शन मुंग का वितरण प्रति किसान को 20किलो मुंग व बाजरा का वितरण कृषि प्रवेक्षक ताराचंद मीना द्वारा किया गया
मिली जानकारी के अनुसार ईस मौके पर सरपंच गिरधारीसिंह राजपुरोहित, वार्ड पंच अमराराम पुरोहित, दिनेश पुरोहित, जगमालसिंह राजपुरोहित , सवाराम, दलपतसिंह राठौड,धन्नाराम मेघवाल, सुर सिह राठौड, तलसाराम चौधरी, चतराराम ,व किशन सहित सैकड़ों ग्रामीण व किसान उपस्थित रहे वही प्रवेक्षक मीना ने बताया शेष रहे किसानों को रविवार को भी बीज वितरण किया जायेगा जिसमें जमा बंदी कि नकल व आधार कार्ड की प्रतिलिपि लाना अनिवार्य है वही जिस किसान के 6बिघा भुमि होना अनिवार्य है
0 टिप्पणियाँ