Ticker

6/recent/ticker-posts

मोदरान सहित जिले मे 7आदर्श पी एच सी का शुभारंभ कल

मोदरान मे आदर्श पी एच सी का  शुभारंभ 11जुलाई को

मोदरान न्यूज
10जुलाई 2017
जगमालसिंह राजपुरोहित

सरकारी अस्पतालों में आमजन को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार की ओर से जिले में 7 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को आदर्श पीएचसी बनाया गया है
जिसमे मोदरान के श्रीमती फाऊबाई त्रिलोकचंद रतपुरा  वोरा जैन द्वारा निर्मित आदर्श राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का  शुभारंभ जालोर सिरोही सांसद देवजी एम.पटेल, भीनमाल विधायक पुराराम चौधरी, जिला प्रमुख बन्नेसिंह  गोहिल जसवंतपुरा प्रधान सुश्री पिंकी राजपुरोहित, पंचायत समिति सदस्य माधुसिंह  राजपुरोहित व स्थानीय सरपंच गिरधारी सिंह राईगोणी सहीत ग्रामीणो को चिकित्सा अधिकारी मोदरान ने आमंत्रित किया है
जिसका  शुभारंभ 11 जुलाई को होगा
वही आदर्श पीएचसी में जालोर जिले के आहोर ब्लॉक में गुडा बालोतान, भाद्राजून जालोर ब्लॉक बादनवाडी, सरत(अमरचर) जसवंतपुरा ब्लॉक में मोदरान ,भीनमाल ब्लॉक में दासपा व चितलवाना ब्लॉक में झाब  गांव मे आदर्श पीएचसी का शुभारंभ जनप्रतिनिधियों की ओर से किया जाएगा
कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एस केे चौहान ने बताया कि आदर्श पीएचसी भवन हल्के गुलाबी रंग में नजर आएगा जिसमें राज्य सरकार की ओर से निर्धारित किए गए प्रोटोकॉल के अनुसार रोगियों को सभी गुणवत्ता पुर्ण  सुविधाएं मिलेगी इसके लिए आदर्श पीएससी में शामिल किए गए सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का रंग रोगन के साथ उपकरण व सुविधाओं को तेजी से काम चल रहा है
राज्य स्तर से  इन केंद्रों में मानिटरिंग भी की जा रही है इस संबंध में सभी चिकित्सा अधिकारियों और प्रभारियों को निर्देश दिए हैं
शुभारंभ से पुर्व उक्त सभी आदर्श पिएचसी की साफ-सफाई रंगरोगन और दवाइयों व उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी

*आदर्श पी एस डी में यह सुविधा रहेगी*

@आदर्श पी एस सी के भवन का कलर कोड हल्का गुलाबी रंग का होगा
@ स्टॉप ड्रेस कोड भी हलका गुलाबी रंग का होगा
@चिकित्सा एवं अन्य पैरा मेडिकल स्टाफ पूरे रहेंगे
@आपातकालीन के साथ पीएचडी में 24 घंटे प्रसव कराने की सुविधा रहेगी राज्य सरकार की सभी योजना का लाभ मिलेगा
@ परिचर हरा भरा होगा और बिजली गुल होने पर परिसर में बिजली बैकअप की सुविधा होगी
@दीवारों पर आई ई सी के माध्यम से सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ