Ticker

6/recent/ticker-posts

मोदरान गाँव मे ब्राह्मण स्वर्णकार समाज का जिला स्तरीय स्नेहमिलन कार्यक्रम 9को मोदरान न्यूज जगमालसिंह  राजपुरोहित

मोदरान न्यूज
जगमालसिंह  राजपुरोहित
7जुलाई,2017

मोदरान गाँव मे रविवार को ब्राह्मण स्वर्णकार समाज का जिला स्तरीय गुरु महोत्सव एवं स्नेह मिलन समारोह रविवार व सोमवार को श्री आशापुरी महोदरी माताजी मंदिर धाम  के पास स्थित सोनी समाज के निर्माणाधीन मंदिर प्रांगण व समाज भवन मे आयोजित किया जायेगा |
ब्राह्मण स्वर्णकार समाज के युवा संगठन के जिलाध्यक्ष रमेश सोनी की  देखरेख मे 9व 10जु़लाई   को होने वाले गुरु महोत्सव एवं स्नेह मिलन समारोह मे जालोर जिला कलेक्टर लक्ष्मी नारायण सोनी विशिष्ट अतिथि, महामंडलेश्वर रविशरणानंदगिरी  महाराज के सान्निध्य मे आयोजित किया जायेगा| जिसमें समाज के अग्रणी विशिष्टजनों व हजारों समाज बंधु सपरिवार सहित उपस्थित रहेंगे वही कार्यक्रम को लेकर स्थानीय समाज भवन मे घेवरचंद व धनराज सोनी की  देखरेख व्यवस्थाओ की तैयारी हो रही है
जिले के अलग-अलग आठ खंडो सहीत गुजरात से भी प्रवासी जन व विभिन्न कार्यकर्ता व समाज बंधु भाग लेगे 
   वही रविवार को पहले दिन गुरु पूर्णिमा को समाज के संत अणदारामजी महाराज की  जयन्ती पर गुरु पुजन विशाल महाआरती रात्री आठ बजे के साथ ही भोजन प्रसादी  व रात्रि साढे नौ बजे विशाल भजन संध्या राजस्थान के सुप्रसिद्ध भजन गायक जोग भारती एंड पार्टी जालोर की ओर से भजनों की  प्रस्तुति दी जाएगी।
वही दुसरे दिन सोमवार को सुबह दस बजे दीप प्रज्वलित कर के  अतिथि स्वागत , संत प्रवचन ,अतिथी  उद्दघोषणा व दोपहार को महाप्रसादी के साथ कार्यक्रम का समापन होगा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ