Ticker

6/recent/ticker-posts

मोदरान मे रेलवे द्वारा श्री आशापुरी माताजी मंदिर का क्रासिंग सी-74बंद कर दिया को ग्रामीण करेगे आंदोलन

मोदरान में रेलवे द्वारा श्री आशापुरी माताजी मंदिर का  क्रासिंग सी-74 बंद कर दिया तो ग्रामीणो की आंदोलन की  चेतावनी

मोदरान न्यूज
4जुलाई2017
जोधपुर मंडल के जालोर जिले का  सुप्रसिद्ध श्री आशापुरी माताजी मंदिर  का मुख्य मार्ग रेलवे क्रासिंग फाटक नम्बर सी-74  अन्य कई  जिलो से ,राज्य से व स्थानीय ग्रामीणों सहीत लगभग 48 गावों के दुर दराज से  मोदरान आशापुरी माताजी आने जाने वाले दर्शनार्थीयों का मुख्य मार्ग होने के कारण यदि रेल विभाग  रेलवे क्रासिंग बंद  कर दिया तो बहुत बडी परेशानी का कारण बन सकता है
       आपके ज्ञात रहे कि यह मार्ग गुजरात,महाराष्ट्रा,व मध्यप्रदेश से मोदरान माताजी आने जाने का  मुख्य मार्ग होने के साथ ही स्थानीय खेतों व 48 गावों को  के ग्रामीण जनता का मार्ग है वही ईसी मार्ग सी 74 बाई पास से उदयपुर, सुरत,अहमदाबाद, सिरोही,आबुरोड, सुंधामाताजी,जसवनंतपुरा, रामसीन व  भीनमाल जाने आने के लिए यह मार्ग से श्री आशापुरी माताजी  दर्शनार्थी व वाहन वगैरहा  आते जाते रहते है  और श्री आशापुरी गौशाला समिती मे जालोर, धानसा ,सायला आदि गावों से चारे व पशुआहर  के ट्रक सी 73 के अंडर ब्रीज होने के बाद अब सी 74 व सी 76 रेलवे क्रासिंग फाटक से आते जाते है  जिसको रेलवे प्रशासन बंद करने की  जानकारी मिली है वही पुर्व मे भी रेलवे ने सी-73रेलवे क्रासिंग फाटक को बंद कर अंडरग्राउंड ब्रिज का  निर्माण किये जाने से भरुडी से मिलने वाले स्टेट हाईवे का  सम्पर्क बसों को अंडरब्रिज छोटा होने की  वजह से नही आवागमन ईस रास्ते से बंद हो गया है
वही सी.74से भी अब बसें व अन्य साधनों की  आवाजाही हो रही है लेकिन रेलवे ईस फाटक को भी अब रेलवे बंद करने जा रहा है जिस कारण यहा आने जाने वाले बुजुर्ग व्यक्ति, विकलांग, गर्भवती महिलाओं व अन्य हजारों दर्शनार्थी को  मंदिर आने जाने मे भारी परेशानी होगी वही ग्रामीणों ने बताया की   ईस रेलवे क्रासिंग को यदी बंद कर दिया तो एक बडा आन्दोलन कि चेतावनी ग्रामीणों ने  दिया है ग्रामीणो की  रेल विभाग से सी.73और सी.74के बीच आधा किलोमीटर मार्ग पर डामरीकरण सडक मार्ग का  निर्माण किये जाने की  मांग किया है वही ईस मार्ग पर क्रोसिंग फाटक लगवाने कि मांग किया है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ