मुंबई एल्फिन्स्टन स्टेशन का नाम बदलकर अब प्रभादेवी हो गया
जे जे राजपुरोहित
मोदरान न्यूज
मंगलवार, 4 जुलाई 2017
मुंबई: मुंबई के उपनगरीय रेलवे स्टेशन एल्फिन्स्टन रोड का नाम बदलने के लिए पश्चिम रेलवे ने अंतिम मंजूरी मंगलवार को प्राप्त हो गई है।
अब एल्फिन्स्टन स्टेशन का नया नाम प्रभादेवी किया गया है
एल्फिन्सटन रोड स्टेशन का नाम बदल कर प्रभा देवी करने के लिए लगातार राज्य के परिवहन मंत्री दिवाकर रावत ने मांग किया गया था जो प्रस्ताव के अनुमोदन के बाद आज मंजूरी मिल गया है
जबकि 1991 में दीवाकर रोट महापौर, बीएमसी सभागृह मे सबसे पहले प्रस्ताव पेश किया गया था । तब से जाकर अब जो की सफलता दो दशक के बाद मिल गई है
प्रभा देवी स्टेशन का नया कोड प्रारंभिक अब से PRABHADEVI (PBHD) हो जाएगा।ज्ञात रहे कि कुछ समय पहले विक्टोरीया ट्रर्मिनल से बदलकर नया नाम छत्रपति शिवाजी टर्मिनस( CST) किया गया था जो नाम छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम से किया गया था।
0 टिप्पणियाँ