सांकरणा मे 36 बालिकाओं को साइकिले वितरित
मोदरान न्यूज
पीयुष राजपुरोहित सांकरणा
जालोर जिले के सांकरणा के आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मे बुधवार को कक्षा नवम की 36 बालिकाओ को साईकिले वितरित किया गया जिसमें मुख्य अातिथ्य DSPदुर्गसिंह राजपुरोहित, गोपालसिंह व उप जिला कलेक्टर प्रकाश अग्रवाल व प्रतापसिंह राजपुरोहित, संजय सिंह मुकेश सिंह पीयुष राजपुरोहित सहित सैकड़ों ग्रामिण व अभीभावक मौजुद थे
वही प्रधानाचार्य माणकलाल गर्ग ने विद्यालय के बोर्ड परीक्षा परिणाम प्रवेशोत्सव व नि:शुल्क साईकिलों का वितरण आदि की जानकारी दी!
0 टिप्पणियाँ