Ticker

6/recent/ticker-posts

राज के पुरोहित ने दादर बीकानेर सुपरफास्ट ट्रेन को नियमित करने के लिए जिएम को ज्ञापन दिया

राज के पुरोहित ने दादर बीकानेर को नियमित करने के लिए दिया ज्ञापन

मोदरान न्यूज
जे जे राजपुरोहित
16/7/2017

राजस्थान के जालोर, बाड़मेर ,जोधपुर ,व गुजरात के बनासकांटा (वाया समदडी-भीलडी) जिलो के निवासीयों के लिए मुम्बई (दादर) से बीकानेर के बीच मे चलने वाली 12489/12490 दादर- बीकानेर सुपरफास्ट ट्रेन को सप्ताह मे दो दिन चल रही है उसे  नियमित करने के लिए आज western railway महाप्रबंधक अनिल गुप्ता को एक लिखित रूप ज्ञापन देते हुए राज के पुरोहित व मुम्बई राजस्थान मीटर गेज प्रवासी समुदाय  के अनराज नोरवा, विजयराज नुन ,कल्याणसिह साकरणा व हनुमानसिह बागरा  मार्केट के कई गणमान्य व्यक्ति मैजुद   थे
ज्ञात रहे कि दो माह पुर्व मोदरान रेलवे स्टेशन पर यात्री विश्राम गृह के उद्घाटन समारोह मे श्री राज पुरोहित ने प्रवासीयो की  समस्याओं के बारे राय लेने पर लोगो को वादा किया गया था कि वे दादर-बीकानेर ट्रेन को  आगामी रेल समय सारणी के अपडेट पर नियमित करवाने का पुर्न  रुप से प्रयास कर प्रवासीयो  कि समस्याओं का  समाधान करवा देगें|

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ