मोदरान पुलिस चौकी मे सी एल जी की बैठक आयोजित
मोदरान न्यूज
जगमालसिंह राजपुरोहित
5जुलाई2017
स्थानीय पुलिस चौकी मे बुधवार को शाम सात बजे सी एल जी की बैठक आयोजित किया गया जिसमें रामसीन पुलिस थाना प्रभारी बाबुलाल मीणा ने अपना रामसीन थाने मे कार्यभाल ग्रहण करने के बाद पुलिस चौकी मोदरान क्षेत्र के गाँवो के लोगों से सीएलजी की बैठक आयोजित कर कानून व्यवस्था के बारे में जानकारी लेकर विचार विमर्श किया गयाl
वही क्षेत्र के गाँवों के ग्रामीणो ने पुलिस थाना अधिकारी बाबुलाल मीणा को बताया कि मोदरान पुलिस चौकी मे पर्याप्त पुलिस स्टाफ नही है जिस पर पुलिस चौकी मे स्टाफ बढाने की मांग किया गया ईस मौके पर श्री मीणा ने पुलिस चौकी मे स्टाफ बढाने का ग्रामीणो को आश्वासन दिया
वही ग्रामीणो ने पुलिस की गश्त को बढाने एव कानून व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने हेतु पुर्व मे मोदरान पुलिस थाना था लेकिन अब चौकी बनाये जाने के बाद से स्टाफ की कमी हमेशा रहती है
ज्ञात रहे कि यहा पर श्री आशापुरी माताजी का तीर्थ स्थल होने व रेलवे स्टेशन होने के कारण हमेशा यात्रियों व वाहनो का आना जाना लगा रहता है जिस कारण पुलिस प्रशासन को हमेशा सतर्क रहना पडता है वही आसपास के कई गावों मे भी गश्त लगाना पडता है लेकिन स्टाफ की कमी हमेशा रहती है|
वही ईस बैठक मे स्थानीय सरपंच गिरधारीसिंह राईगौणी, छैलसिंह राठौड, विक्रमसिंह राठौड, रुपसिंह राठौड, दुर्गपालसिंह , मान्वेन्द्रसिंह, कुन्दनप्रतापसिह चम्पावत, पुर्व सरपंच भवरसिंह सोढा , डुगरपुरी गोस्वामी, पांचाराम प्रजापत, भारताराम देवासी, रावतसिंह , पत्रकार मेवाराम, नजीरखॉन,जेजे राजपुरोहित, चौकी प्रभारी विनोद पुनिया, कास्टेबल सीताराम, शक्तिसिंह, हैड कास्टेबल अल्ताफ हुसैन व सहजाद खॉन सहित सैकड़ों ग्रामीण व जन प्रतिनिधि मौजुद थे|
0 टिप्पणियाँ