सांकरणा:मतदाता पंजीकरण अभीयान के लिए रैली निकाली
मोदरान न्यूज
पीयुष राजपुरोहित
जालोर जिले सांकरणा कस्बे में वुहद मतदाता पंजीकरण अभियान के लिए बुधवार को स्थानीय विद्यालय के छात्र छात्रों ओ ने रैली निकाली जिसमें आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के बालिका ओर बालको ने रैली निकाल कर गाँव मे मतदातों को जागृत किया
ईसअवर पर DSP दुर्ग सिंह राजपुरोहित, गोपाल सिंह संजय सिंह पुखराज सिंह मुकेश सिंह रमेश सिंह पीयूष राजपुरोहित सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहकर रैली में भाग लिया।
0 टिप्पणियाँ