Ticker

6/recent/ticker-posts

मोदरान :सरकारी योजनाओं के लिए हर ग्रामीण को जागरुक होने की जरुरत है -जिला प्रमुख श्री गोहिल

रकारी योजनाओं के लिए हर ग्रामीण को जागरुक होने की जरुरत है -जिला प्रमुख गोहिल

मोदरान न्यूज
11जुलाई 2017
जगमालसिंह राजपुरोहित

राज्य सरकार द्वारा सरकारी अस्पतालों में आमजन को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जालोर  जिले के  मोदरान कस्बे  मे श्रीमती फाऊबाई त्रिलोकचंद रतनपुरा  वोरा जैन द्वारा निर्मित आदर्श राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का  शुभारंभ मुख्यअतिथी बन्नेसिंह  गोहिल जालोर जिला प्रमुख, माधुसिंह राजपुरोहित  पंचायत समिति सदस्य,  गिरधारी सिंह राजपुरोहित सरपंच मोदरान की उपस्थिति मे फिता  काटकर किया गया
वही जिला प्रमुख श्री गोहिल  ने अस्पताल के अन्दर सभी कक्ष का   निरीक्षण किया वही समारोह मे सरकार द्वारा मिलने वाली भामाशाह व अन्य स़रकारी योजनाओं के बारे मे बताते हुए  हर नागरीक को जागरुक  होने के साथ ही हर सरकारी योजनाओं का लाभ पुहचाने के लिए सरपंच, वार्ड पंच व पढे लिखे नौजवान को आगे आकर  ग्रामीणो को जागरुक करने के लिए आग्रह किया
वही ईस अवसर पर मंच संचालक प्रविणसिंह शारिरीक शिक्षक (आ.रा.उ.मा.विद्यालय मोदरान स्टेशन) ने बालिकाओं को सरकार द्वारा मिलने वाली निशुल्क सुविधाओं की  जानकारी ग्रामीणो को बताई गई.
वही ईस अवसर पर मांगीलाल जैन भामाशाह, विक्रमसिंह सैरणा पंचायत समिति सदस्य , भवरसिंह सोढा पुर्व सरपंच, मोडसिंह सोढा श्री आशापुरी महोदरी माता ट्रस्ट अध्यक्ष, प्रभ्मनसिंह चम्पावत,  प्रवीण मेवाडा, अमरसिंह पुरोहित ,राणसिंह राठौड (वार्ड पंच), दशरथसिंह जेतावत, आयुवैद डॉक्टर मुकेशकुमार, मनोहर सिंह जेतावत एमएनआई, सुखवीर कोर ए एन एम, चम्पालाल सोलंकी व चिरींजीवलाल लैब टेक्निशय्ल,  जबरसिंह चम्पावत ,  हरीराम विश्नोई ग्रामसेवक , मान्वेंद्रसिंह देवडा,  चौकी प्रभारी विनोद पुनिया, शक्तिसिंह कास्टेबल, पीरसिंह राजपुरोहित वरिष्ट्र सामाजीक कार्यक्रता ,  ओमप्रकाश चम्पावत,  देवेन्द्र सोनगरा , अनिल विश्नोई, प्रकाश विश्नोई, सहीत सैकडो ग्रामीण उपस्थित हुए| वही  समारोह मे आने वाले विशिष्ट अतिथि व गणमान्य नागरिको का  चिकित्सालय स्ट्राफ  व ग्रामिणो ने  साफा व माला पहनाकर कर स्वागत किया
वही  सोमवार को मातु -शिशु जांच शिविर  व मंगलवार को  विश्व  जनसंख्या दिवस पर चिकित्सालय मे  मनाया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ