Ticker

6/recent/ticker-posts

मोदरान माताजी मंदिर के पुजारी ओम पुरी गोस्वामी का निधन, गांव मे शोक की लहर

मोदरान माताजी मंदिर पुजारी ओम पुरी के निधन पर शोक की  लहर

मोदरान न्यूज
जे जे राजपुरोहित
14/08/17

स्थानिय श्री आशापुरी माताजी मंदिर मोदरान के पुजारी ओम पुरी गोस्वामी का  आकस्मिक निधन से गाँव मे शोक की  लहर
मिली जानकारी के अनुसार रविवार को देर रात जालोर जिले मोदरान गाँव स्थित श्री आशापुरी महोदरी माता मंदिर के पुजारी ओमपुरी गोस्वामी (47) पुत्र नाथुपुरी   गोस्वामी की  हद्रय गति रुकने से (हार्ट अटैक) निधन होने पर पुरे मोदरान गाँव सहित आस पास के गावों  मे भी शोक की  लहर चली
ओमपुरी गोस्वामी के पिछे दो पुत्र व एक पुत्री है वही रविवार को ओमपुरी  गांव मे कई  बैठक व रेलवे स्टेशन सहीत आस पास के सभी सगे सम्बन्धी व यार-दोस्तों को मिल कर गये  थे वही जिस किसी को ये खबर मिली वो यका यक तो यकिन  भी नही करता था |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ