Ticker

6/recent/ticker-posts

सैरणा मे कब थमेगा बिजली विभाग का तांडव, बीस दिन बाद फिर से करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत


सैऱणा गाँव मे कब थमेगा  ये बिजली विभाग का  तांडव , बीस दिन मे कंरट से हुई दुसरी मौत

मोदरान न्यूज
जे जे राजपुरोहित

मोदरान के निकटवर्ती  सैरणा गाँव मे कब थमेगा  बिजली विभाग का  तांडव बीस दिनो बाद फिर एक व्यक्ति की  करंट लगने से हो गई मौत. लेकिन बिजली विभाग बेपरवाह अधिकारी व कर्मचारी  क्षेत्र मे बार बार लोग हो रहे  हादसे का  शिकार लेकिन नही दे रहे अपने विद्युत लाईनों के रख रखाव पर कब देगे ध्यान

मिली जानकारी  के अनुसार मोदरान के निकटवर्ती सेऱणा ग्राम मे कृषि वेरे  पर कृषि कार्य  कर रहे हरि सिंह (४८)पुत्र तेजसिंह राजपुत की  बिजली के खम्भे के पास लगे  स्पोट  तार मे अचानक करंट आ जाने  से मौत हुई है जिसका शव स्थानीय आदर्श राजकीय प्राथमिक चिकित्सालय मे ऱखवाया गया है  सोमवार को प्रात:काल पोस्टमास्टर्म होगा.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ