बैंगलोर से रामदेवरा जाने वाले साइकिल यात्रियों का मोदरान माताजी मंदिर व गाँव मे भव्य स्वागत
मोदरान न्यूज
जे जे राजपुरोहित
बैंगलोर एकता साईकिल यात्रा संघ द्वारा पिछले तेरह वर्ष से 2700 किलोमीटर बैंगलोर से रामदेवरा रुणेचा यात्रा 30 जुलाई से बैगलोर से आज मोदरान गाँव मे श्री आशापुरी माताजी मंदिर पहुँचने पर ढोल नंगाडो के साथ भव्य स्वागत किया गया
रतन सिह सोढा ने बताया कि स्वागत मे टिम कमाडो लाबुराम देवासी देबावास, कैलाश जाठ, नरपतसिंह सरत, रतन सिंह सोढा, मानवेनदर सिह देवडा, अर्जुन सिंह, दिनेश कुमार, सुजानाराम देवासी, मुकेश कुमार राव, भारता राम, रमेश कुमार पोखरणा, शैतान राठौड, उक सिंह पोखरणा, रमेश कुमार, शैतानसिंह राठौड व नैन सिंह सहित सेंकडो ग्रामीण मौजुद थे वही रामरसोडे पर व मोदरान गाँव मे भी कई जगह स्वागत किया गया
वही पुर्व सरपंच चम्पा देवी व कंकर देवी ने बैगलोरु सै रामदैवरा साईकल यात्रा को तिलक लगा कर स्वागत किया वही मांगिलाल सोढा मोदरान पुलिश चौकी प्रभारी विनोद पुनिया , रतन सोढा,भोपालसिंह सोढा, जैठुसिह , बलवन्त सिंह सोढा परिवार ने सभी का स्वागत किया साईकल यात्रा संघ के मुखिया रतन सिंह सौढा के घर पर चाय-नाशता कि व्यवस्था भी किया गया था.
0 टिप्पणियाँ