बैंगलोर से रामदेवरा जा रहे साइकिल यात्रियों का पांच पादरा में भव्य स्वागत
विधायक पूराराम चौधरी, नपा अध्यक्ष साँवलाराम देवासी सहित कई ग्रामीणों ने किया स्वागत
मोदरान न्यूज।
विख्यात लोकदेवता बाबा रामदेव के भक्तों की इन दिनों धूम मची हुई है। पैदल और साइकिल पर जाने वाले इन भक्तों का उत्साह देखते ही बनता है। पैदल और साइकिल पर जाने वाले इन श्रद्धालुओं के लिए जगह जगह पर राम रसोड़े खुले हुए है। जहां पर इन लोगों को विश्राम, खाने पीने व अन्य सुविधाएं नि:शुल्क प्रदान की जाती है। 26 जुलाई को बैंगलोर से रवाना हुआ 38 साइकिल यात्रियों का एक दल बुधवार को नरता से आगे पांच पादरा के राम रसोड़े में पहुंचने पर ग्रामवासियों ने उनका स्वागत सत्कार किया। साइकिल यात्रियों के इस दल में यहां के कुछ भक्त तो कर्नाटक के लोग भी शामिल है। पादरा में विधायक पूराराम चौधरी, भीनमाल नपा अध्यक्ष सांवलाराम देवासी, उपाध्यक्ष जयरूपाराम माली, फागोतरा सरपंच हरचन्द देवासी, कैलाशपुरी गोस्वामी, शैतानसिंह, भूरजी राजपुरोहित, रामलाल माली व प्रकाश जैन ने यात्रियों का स्वागत सम्मान किया। इस मौके विधायक चौधरी ने कहा कि लोकदेवता रामदेव बाबा के प्रति आस्था से आपकी समस्त मनोकामनाएं पूरी होगी। नपा अध्यक्ष देवासी ने कहा कि इस प्रकार की सामाजिक और राष्ट्रीय कार्यो में युवाओं की भागीदारी सराहनीय है। इस मौके चम्पालाल जोशी, महेन्द्र सेन, बाबूलाल सुथार, डूंगाराम प्रजापत, छत्तर चौधरी, जेपाराम चौधरी, रणछोड़ सुथार, मुकेश सोनी, ओबसिंह, उत्तमसिंह, महेन्द्रसिंह भाटी, उत्तमसिंह जोधा, हंजरीमल सुथार, घेवाराम मेघवाल, चम्पालाल मेघवाल, जितु पडिहार, हरदानसिंह, महेन्द्र पुरोहित, तलसाराम राणा, अशोक सुथार, गौतम सुथार, सुरेश सहित कई लोग मौजूद थे।.
फोटो केप्शन
बीएनएल 16 अगस्त डीडी व इइ
भीनमाल। निकटवर्ती पांच पादरा गांव में साइकिल यात्रियों का स्वागत करते विधायक पूराराम चौधरी, नपा अध्यक्ष सांवलाराम देवासी व अन्य लोग।.
1 टिप्पणियाँ
Wow! such a amazing and interesting post. Thanks for providing wonderful pictures and information. I really love this amazing post.
जवाब देंहटाएंhttps://www.bharattaxi.com