Ticker

6/recent/ticker-posts

तांतडा गाँव मे वृक्ष लगाकर युवा मंडल ने लिया पर्यावरण रक्षा का संकल्प

तांतडा गाँव मे वृक्षारोपण कर पर्यावरण रक्षा का लिया संकल्प
मोदरान न्यूज
जे जे राजपुरोहित

चितलवाना के निकटवर्ती गांव तांतड़ा  के राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय  मे और वांकल माताजी मंदिर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण रक्षा का संकल्प लिया
गांव के श्री वांकल माताजी यूवा मंड़ल तांतड़ा के मंडल उपाध्यक्ष महावीर राजपुरोहित,अशोक एल पुरोहित ने बताया की प्रत्येक मनुष्य को जीवन में पेड़ लगाकर पर्यावरण बचाना चाहिए यूवा मंडल ने ग्राम पंचायत इटावा क्षेत्र के  स्कूल ,आगंनवाड़ी एवं मंदिर परिचर में करीब तीन सौ पौधे लगाकर उन्हे वृक्ष बनने तक पानी व खाद लगाने का सकंल्प लिया ।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक हरलाल डारा, विजेन्द्र, मंडल के प्रेरणास्रोत लक्ष्मण पुरोहित , बुर्जुग भीखाराम, मायनंगाराम, गजाराम, नानजीराम,अमृत , दिनेश,पारस,भावेश,
जयरूपराम,वसन्त , अर्जुन सहित मंडल के कई सदस्य उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ