मोदरान मे जिला से स्तरीय राज्य पुरस्कार स्काउट-गाईड प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ
JS_MODRAN:
MODRAN NEWS
श्री आशापुरी माताजी मंदिर प्रांगण में मंगलवार को ध्वजारोहण के साथ राजस्थान राज्य भारत स्काउट -गाईड जिला मुख्यालय जालोर के तत्वावधान मे पांच दिवसीय जिला स्तरीय राज्य पुरस्कार स्काउट-गाईड प्रशिक्षण शिविर का आगाज हुआ।
ईस अवसर पर श्री आशापुरी महोदरी माताजी मंदिर ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष ने ध्वज फहरा कर शिविर का शुभारंभ किया|
ईस शिविर मे जालोर जिले के 227 स्काउट-गाईड शिविर मे सम्मिलित हुए है स्काउट शिविर का संचालन सी.ओ.स्काउट एम.आर.वर्मा व गाईड का संचालन नीशु कंवर सी.ओ.गाईड कर रही है|
ईस शिविर मे स्काउट- गाईड को नियम व प्रतिक्षा,पायनियरिंग , अनुशासन, प्राथमिक सहायता, ध्वज शिष्टाचार, आदि का प्रतिक्षण दिया जायेगा
ईस पर देवीलाल गहलोत, ओमप्रकाश विश्नोई,माताजी टस्ट अध्यक्ष मोड सिंह सोढा, मुनीम जोगसिंह ,किशोर ,मुकेश सुंदेशा, सोहनलाल टेलर, दलपतसिंह , राजु सिंह, जगमाल सिंह राजपुरोहित, भरत कुमार , समाराम , विष्णु कुमार, जितेन्द्र जानी, जितेन्द्र कुमार, दिलीप , उत्तम,रमेश सोढा,भरत सिंह, उम्मेद, व मेवाराम सोलंकी सहीत सैकड़ों लोग मौजुद थे आपको ज्ञात रहे कि यह जालोर जिला स्तरीय राज्य पुरस्कार स्काउट गाईड शिविर हर साल आशापुरी माताजी मंदिर मे आयोजित किया जाता है.
0 टिप्पणियाँ