Ticker

6/recent/ticker-posts

मोदरान व धानसा मे स्वाधीनता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

मोदरान-व धानसा में ७१वां स्वतंत्रता दिवस समारोहपूर्वक मनाया

जगमालसिंह राजपुरोहित,
मोदरान न्यूज।
मोदरान नगर सहित क्षेत्र में ७१वां स्वतंत्रता दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। मुख्य समारोह स्थानीय स्थानीय आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोदरान स्टेशन में आयोजित हुआ। इस अवसर पर गिरधारीसिंह राजपुरोहित सरपंच ग्राम पंचायत मोदरान ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।
इस दौरान नगर के सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों की ओर से एक से बढकर एक देशभक्ति के कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच श्री राजपुरोहित ने देश की आजादी में प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों को नमन करते हुए राष्ट्र विकास में भागीदार बनने की बात कही। कार्यक्रम के दौरान परेड व सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने एक से बढकर एक देशभक्ति व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं की जमकर दाद बटौरी। कार्यक्रम के दौरान संस्था प्रधान भुराराम  ने   ओर से अपने कार्यकाल से सेवानिवृत होने से पहले मोदरान माताजी मंदिर व भामाशाहो के बारे मे हमेशा याद रखकर कभी नही भुलने का कहा गया।
कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता जितेन्द्र सिंह चारण  ने किया। इस अवसर पर चौकी प्रभारी विनोद पूनिया, श्री आशापुरी माताजी ट्रस्ट के अध्यक्ष मोडसिंह  सोढा, भामाशाह महेंद्रसिंह सोढा, जगमालसिह राजपुरोहित, जितेन्द्रसिंह राठौड, हिरालाल सोढा, भवरसिंह जागरवाल, बालिका ,पिंक मॉडल व राजकिय प्राथमिक विद्यालय का स्टाफ
सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।.

धानसा  मे भी स्वाधीनता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया

मोदरान के निकटवर्ति धानसा गांव मे 15 अगस्त का कार्यक्रम धुमघाम से मनाया गया जिसमे ध्वजारोहण संचालक सुरेन्द्रसिंह राजपुरोहित , सरपंच महेन्द्र सिंह राठौड़, भरतकुमार देवासी ने किया
भामाशाह मैसाराम ने वाटर कूलर ,भामाशाह जीवसिह ने बीस  कुर्सी एव अलमारी , भामाशाह हरिसिंह राठौड़ ने  टेबल सैट मरुधर स्कूल धानसा मे भैट किया गया जिनका माल्यार्पण कर स्वागत किया गया  संचालक  सुरेन्द्रसिंह राजपुरोहित मोक ने सभी भामाशाह का आभार व्यक्त किया

वही मोदरान के  न्यू मोर्डन स्कूल,उच्च प्राथमिक विद्यालय मोदरान स्टेशन पर, पिंक मॉडल व बालिका विद्यालय  मे भी ध्वजा रोहण  के साथ आजादी पर्व धुमधाम से मनाया गया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ