जिला प्रशासन ध्यान दे,चिकित्सा विभाग के अधिकारी ध्यान दे, बिना डॉक्टर पेेशेंट एडमिट क्यो?,इलाज नहीं होने पर,डाक्टरों का नहीं होना बहाना बनाकर अन्य जगह पर पिडिता को रैफर करना,,,,,,
जालोर जिले के जिला मुख्यालय के राजकीय चिकित्सालय मे डॉक्टर नहीं होने के बावजूद भी नर्सिग स्टाफ डिलीवरी केश को एडमिट कर देते हैं वही पुरी रात कोई जबाव नही दिया और सुबह होते ही डाक्टर कमला ने बताया की अब चिकित्सालय मे ड्राक्टर नही होने से मरीज को अन्यत्र रेफर करवाया जा रहा है बल्कि डाँ वहां पर कार्यरत हैं।अगर चिकित्सालय में डाँ नहीं है तो पेशेंट को लिया क्यों,गंभीर हालत में पिडिता को बिना डाक्टर पूरी रात नर्सिग स्टाफ ने एडमिट क्यो किया,अगर कुछ अनहोनी हो जाए तो इसका जिम्मेदार प्रशासन, डाक्टर,चिक्त्साल्य, नर्सिग स्टाफ,या फिर पिडिता कौन होगा जिम्मेदार,,,,?
फिलहाल मरीज संतोष कुँवर पत्नी कैलाश राजगुरु जगदम्बा हॉस्पिटल जालोर मे रैफर है। उनका इलाज किया जा रहा है।
मैसेज को आगे शेयर करें।
ज्यादा जानकारी के लिए संपर्क करें मोबाइल नं 954954543
0 टिप्पणियाँ