Ticker

6/recent/ticker-posts

विकास अधिकारी जसवंतपुरा ने सुना बासड़ाधनजी के ग्रामीणों की समस्याओं को

विकासअधिकारी जसवंतपुरा ने बासडाधनजी ग्राम के ग्रामीण की  समस्याओं को सुना,

मोदरान न्यूज
जे जे राजपुरोहित

निकटवर्ती बासडाधनजी ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र पर शुक्रवार को   जसवंतपुरा विकास अधिकारी जी एस नागला , राजीव परमार, व जालमसिंह  ने गाँव मे ओडीएफ  से सम्बन्धित बैठक लेकर ग्राम वासियों से रुबरु  हुए जिसमे ग्रामीणो ने गाव मे नालियों के निकासी को सुचारु रुप से नही होने तथा कई लोगो ने अपने घर पर स्वस्थ भारत मिशन कार्यक्रम के तहत शौचालय निर्माण करवाया गया था लेकिन उसका भुगतान नही आने पर ग्राम सेवक पृथ्वीसिंह चारण की कार्यशैली पर शिकायत किया  वही विकास अधिकारी के अटल सेवा केंद्र पर ओडिएफ  करने के लिए आने के बावजूद ग्राम सेवक कार्यालय पर नही मिला ,ग्राम सेवक को टेलिफोन पर बात करने पर बताया गया कि पंचायत के कार्य को लेकर जसवंतपुरा  तहसिल कार्यालय गया हुआ  वही ग्राम पंचायत अटल सेवा केंद्र पर चल रहे ई मित्र को ग्राम पंचायत भवन मे अतिवृष्टी व बरसात से पानी टपकने से जल जाने से करीब नौ हजार रुपये  का नुकसान हुआ व केंद्र पर पावर बैक के लिए लगी हुए बैटरी भी कई महिनो  से खराब होने से बिजली कटौती पर यहा पर रोजमर्रा के कई कार्य ठप्प हो जाते है  वही ग्राम मे पीने के पानी की अनियमित सप्लाई के बारे मे भी शिकायत किया ग्रामीणो ने बताया कि जलदाय विभाग के कर्मचारी लापरवाही करते हुए चार से दस दिन मे एक बार पानी की  सप्लाई किया जाता है जिससे ग्रामीणो को  टैकंरों से पानी पांच-छ सौ रुपये देकर मगाना पड रहा है

ईस अवसर पर  उप सरपंच मंगलाराम राजपुरोहित सरपंच संतोष कुँवर राठौड ,राजीव परमार, जालमसिंह , जयकिशन खिचड ,सुरेश कुमार ई मित्र संचालक , राजेन्द्र जाणी , भरत सिंह बालावत ,रुप सिंह बालावत, गुमानसिंह राजपुत लसाराम  राजपुरोहित, महेन्द्र सिंह राजपुरोहित, सहीत सैकडो ग्रामीण उपस्थित थे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ