Modran News
JJ MODRAN
9/9/2017
मोदरान मे भामाशाह द्वारा आंगनवाडी केंद्र गोद लेने पर आदर्श राजकीय प्राथमिक विद्यालय रेबारीयों का गोलीयां नम्बर दो पर समारोह पूर्वक कार्यक्रम आयोजित किया
जिसमे मुख्य अतिथी स्थानीय चिकित्सालय के सुश्री डाक्टर जोशना मीना ,डाक्टर मुकेश जीनगर ,डाक्टर राजेश कुमार, विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य जितेन्द्र सिंह चारण, मोदरान सरपंच गिरधारीसिंह राजपुरोहित , भीमपुरा सरपंच आशु राम देवासी, भामाशाह मना राम देवासी ओमप्रकाश सिंह चम्पावत, छैलसिह राठौड, राणसिंह राठौड, मेवाराम सोलकी , कल्याणसिंह राजपुरोहित सरीता सोनी सुपरवाईजर (महिला बाल विकास जसवंत पुरा), कविता लालस प्रधानाध्यापक, हरीश कुमार अध्यापक सहीत सैकडो ग्रामीण मौजुद थे।
ईस अवसर पर भामाशाह ने स्थानीय श्मशान भुमि पर सफाई अभियान मे सहयोग करने व आगनवाडी केंद्र को गोद लेने पर सरपंच गिरधारीसिंह राजपुरोहित ने आभार व्यक्त कर धन्यवाद अर्पित किया उसके बाद आगनवाडी केंद्र के 24बालक बालिकाओ को स्कूली ड्रेस, बस्ते ,खिलौने बिस्कुट व स्लेट पैन पेंसील आदी वितरण किया गया
0 टिप्पणियाँ