Ticker

6/recent/ticker-posts

नेहरु युवा केंद्र मोदरान द्वारा हिंदी दिवस पर निम्बंध प्रतिययोगियो को पुरस्कृत किया

नेहरु युवा केंद्र मोदरान द्वारा हिंदी दिवस पर निम्बंध प्रतिययोगियो को पुरस्कृत किया

मोदरान न्यूज
जगमालसिंह राजपुरो़हित

स्थानीय आदर्श राजकीय उच्च  माद्यमिक विद्यालय में हिंदी दिवस पर 14 सितंबर को विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें नेहरू युवा केंद्र मोदरान द्वारा निबंध प्रतियोगिता विषय मैं  स्वछता के लिए क्या करूंगा पर निबंध प्रतियोगिता में प्रथम,  द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले अशोककुमार,  जितेंद्रकुमार, श्रवनकुमार,  भीमनाथ व रतन सिंह को राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सेवक रमेश कुमार डांगी ब्लॉक जसवंतपुरा द्वारा पुरस्कार  की व्यवस्था की गई 


प्रधानाचार्य जितेंद्र सिंह द्वारा पुरस्कार प्रदान कर हर विद्यार्थी को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित किया इस अवसर पर श्री  प्रेम प्रकाश बिश्नोई, पहाड़ सिंह जैतावत, श्रीमती  ज्योति जोया व्याख्याता व अन्य  विद्यालय स्टाफ  उपस्थित थे।।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ