» धर्म-आध्यात्म » मोदरान मे श्री राम भक्त बंदर को दी समाधी
मोदरान मे श्री राम भक्त बंदर को दी समाधी
Posted: 4:27 पूर्वाह्न,
26 सितम्बर, 2017
by मोदरान न्यूज
मोदरान मे श्री राम भक्त बंदर को दी समाधी
जगमाल सिंह राजपुरोहित
जालोर।
मोदरान कस्बे मे आज सुबह चम्पावततों के मौहल्ले के पास श्री राम भक्त बंदर को कुत्तों ने काट दिया। जिससे से मौके पर ही बंदर की मौत हो जाने पर मोदरान गाव मे युवाओं ने एकजुट होकर गाजे बाजे के साथ तालाब के पास समाधी दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोदरान गाव के चम्पावततों के मौहल्ले कुछ कुत्तों के काटे जाने से बंदर की मौत हो जाने पर पर मोदरान युवा मंच के युवा मनोहर सिंह चम्पावत, कल्याण सिंह राजपुरोहित, जगमाल सिंह राजपुरोहित, सुजानाराम देवासी, कैलाशकुमार सोढा, रमेश कुमार राजपुरोहित, दशरथसिंह राजपुरोहित, मेवाराम सोलकी, मसराराम मेघवाल, वीं पी सिंह चम्पावत, जालमसिंह राजपुरोहित, हिरसिंह राजपुरोहित, शैतान सिंह राठौड, पदम सिंह चम्पावत, नेमीदास संत, तेजाराम सुथार सहीत सैकडो लोगो ने गुलाल उडाते हुए गाजे बाजे व ढोल के साथ तालाब के पास समाधी दिया गया। इस अवसर कुछ युवाओं ने जय श्री राम, राम भक्त हनुमान के जय जय कारे लगाते हुए बंदर की यात्रा निकाल कर तालाब के पास दफनाया गया। वही पर युवाओं ने श्री राम भक्त बंदर की समाधी व श्री हनुमान का मंदिर बनाने का आह्वान किया गया। युवाओं ने बताया कि पूर्व मे भी यहा एक बंदर की समाधी दिया था। अब वहा श्री हनुमान मंदिर व बंदर की समाधी बनाने के लिए प्रयत्न किया जायेगा।
0 टिप्पणियाँ