राम रसोडे के समापन समारोह मे भजन संध्या का आयोजन
मोदरान
जगमालसिंह राजपुरोहित
मोदरान के भीमपुरा-मोदरान रोड पर आयोजित राम रसोडे का रविवार को समापन समारोह आयोजित किया गया
समापन समारोह मे रमेश कुमार, ऊकम सिंह , वरद सिंह पोकरना राजपुरोहित परिवार की और से शुरू किये राम रसोडे मे पैदल रामदेवरा जाने वाले जातरुओ के लिए भोजन प्रसादी व रात्रि विश्राम की व्यवस्था कि गई थी जिसका शनिवार को एक शाम बाबा रामदेव के नाम भजन संध्या का आयोजन किया गया गाँव मे भीमपुरा रो़ड पर स्थित श्री हनुमान मंदिर के पास रात्रि भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमे भजन संध्या मे भजन गायकों ने एक से बढकर एक भजन प्रस्तुत किया वहीं धनराज परिहार, हर चंद सैन व दिनेश म्युजिक एन्ड पार्टी के कलाकारों नो ग्रामिणों व भक्तों को झुमने को मजबूर कर दिया रविवार को महा प्रसादी का आयोजन भी किया गया था
0 टिप्पणियाँ