शान से निकली ठाकुरजी की सवारी
श्रद्धा से मनाया देव झुलनी एकादशी का पर्व
मोदरान न्यूज
03/09/2017
मोदरान गाँव मे देवझुलनी एकादशी का पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया ईस अवसर पर ठाकुरजी की रेवाड़ी निकाली गई ईस अवसर पर रेवाड़ी को आकर्षक तौर से सजावट किया गया इसके बाद मोदरान नगर के ठाकुरजी मंदिर से महादेव मंदिर तालाब पर लाया गया जहाँ पर ढोल नगारो के साथ आरती का आयोजन किया गया वही ईस अवसर पर श्रद्धालुओं ने हाथी घोडा पालकी जय कन्हैयालाल की .... सहित कृष्ण भगवान के गगनभेदी जयकारे भी लगाए वही लोगो ने कंधो पर पालकी को उठाए भक्त शाम को एक -एक कर तालाब के पास पहुचे व श्रद्धालुओं ने मनोकामना पुरी होने और निरोगी रहने की कामना के लिए रेवाड़ी के नीचे से भी फेरी लगाई
0 टिप्पणियाँ