धानसा मे छेडछाड के मामले गिरफ्तारी कर युवक को जेल भेजा
मोदरान न्यूज
@जेजे राजपुरोहित
मोदरान के निकटवर्ती गांव धाणसा मे एक युवती से छेडछाड करने के मामले मे एक युवक को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया
मिली जानकारी के अनुसार धानसा गाव मे एक युवती के घर मे घुस छेडछाड करने के मामले में गिरफतार युवक विष्णु उर्फ टाठीया(19)पुत्र माना राम वागरी निवासी धानसा को मोदरान चौकी प्रभारी विनोद पुनिया ने गिरफ्तार कर (जे एम कोर्ट)न्यायक मजिस्टेड न्यायालय भीनमाल मे पेश किया जहाँ से जेल भेजने का आदेश प्रदान किया गया
उल्लेखनीय है कि ये युवक चार दिन पूर्व एक युवती के साथ छेडछाड कर फरार हो गया था जिससे कल गिरफतार किया गया था ।
0 टिप्पणियाँ