भीमपुरा में किटनाशक दवाई से युवक की मौत
मोदरान न्यूज
@जेजे राजपुरोहित
निकटवर्ती भीमपुरा गाव मे बुधवार को रात्री मे भीमपुरा गाव निवासी सुरेश कुमार (19)पुत्र गेपाराम हिरागर ने अपने खेत मे कीटनाशक दवाओं का छिडकाव करने के बाद शाम को घर पर आने पर बेहोश होने पर उसके परिजन उसे भीनमाल चिकित्सालय मे लेकर गये लेकिन जहा पर उसकी मौत हो जाने पर मोदरान गाव स्थित (फाऊबाई त्रिलोकचंद रतपुरा बोहरा) आदर्श राजकिय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर आये जहा पर मोदरान पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिज़नो को सुपर्त कर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दिया।
0 टिप्पणियाँ