विशेष ग्राम सभा का आयोजन
नाडोल न्यूज
नाडोल ग्राम पंचायत भवन में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिन पर स्वच्छता से सम्बन्धित विशेष ग्राम सभा का आयोजन हुआ सर्वप्रथम आज स्वामी विवेकानन्दजी प्रतिमा व डा. भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा को सरपंच यशोदा वैष्णव के नेतृत्व में पुष्प हार पहनाकर रा.सी.उ.मा.वि.के छात्र छात्राओ द्वारा सफाई करते हुए गांव में रेली निकाली गई जहाँ पंचायत भवन में छात्रो को ग्राम पंचायत द्वारा बिस्किट वितरण किये गये तत्पश्चात पंचायत भवन के अटल सेवा केंद्र में विकास अधिकारी श्री मान विक्रमसिंह राजपुरोहित,देसुरी उपप्रधान श्री मान खीमाराम चौधरी,देसुरी भाजपा मण्डल के अध्यक्ष श्री कुलदीपसिंह राजावत, नाडोल भाजपा मण्डल के अध्यक्ष श्री हीराराम घांची,उप सरपंच हिन्दुराम देवासी,वार्ड पंच मोहनसिंह राजपुरोहित, ऊँकारलाल,लालीदेवी,गंगादेवी,नाजुदेवी,भरत शर्मा,पंचायत प्रसार अधिकारी हरिदास वैष्णव,LDC नर्बदा,टीकमचन्द मेघवाल, पटवारी बाबुलाल,आंगनवाडी कार्यकर्ताओ के अलावा गांव के गणमान्य नागरिको के साथ सैकडो लोगो ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया जहाँ विकास अधिकारी देसुरी व सरपंच नाडोल ने लोगो को राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी विशेष कर आज ग्राम पंचायत के प्रयासो से राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजना श्रमिक पंजीयन के तहत 150 श्रमिको को श्रमिक डायरी प्रदान की 27 पेंशन PPO प्रदान किये तथा गांव के विकास के कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए!
0 टिप्पणियाँ