Ticker

6/recent/ticker-posts

जैतावत बने भाजयुमो के महामंत्री, क्षेत्र मे खुशी की लहर

मोदरान : जैतावत बने भाजयुमो महामंत्री

मोदरान@न्यूज
जेजे राजपुरोहित

निकटवर्ति सैरणा से भाजयुमो मण्डल रामसीन की प्रथम बैठक सैन समाज धर्मशाला में भाजयुमो जिलाध्यक्ष हिंगलाज दान चारण की अध्यक्षता में रखी गयी, बैठक को संबोधित करते हुए चारण ने बताया की सत्ता के शीर्ष नेर्तत्व से चर्चा करने के बाद उगम सिंह कोलर को मण्डल अध्यक्ष बनाया गया,कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए अशोक सिंह जैतावत सेरणा को महामंत्री बनाया गया!

प्राप्त जानकारी के अनुसार बैठक को सम्बोधित करते हुए महामंत्री अशोक सिंह जैतावत ने सबका आभार व्यक्त किया और पार्टी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का कार्यकताओ को विश्वास दिलाया, जैतावत को महामंत्री बनाये जाने पर सेरणा,मोदरान,  धाणसा सहित क्षेत्र के कई भाजपा  कार्यकर्ताओं ने ख़ुशी जाहिर की!
इस बैठक में पंचायत समिति सदस्य विक्रम सिंह राठौड सेरणा, मण्डल प्रभारी हितेश अग्रवाल,आईटी सेल जिला सह प्रभारी रमेश चौधरी, वचना राम समेत सैकडो  कार्यकर्ता मौजूद थे!।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ