Ticker

6/recent/ticker-posts

मोदरान न्यूज। आश्चर्य बिना पूर्णता प्रमाण पत्र के ही घोषित कर दिया ओ. डी. एफ. ग्राम।

मोदरान न्यूज ।

 आश्चर्य :-बिना पूर्णता प्रमाण पत्र के ही घोषित कर दिया ओ .डी .एफ. ग्राम।

Modran News

छत्तीसगढ़|
(मुकेश भारती/ नीरज विश्वास)

जनपद पंचायत धरमजयगढ़ के ग्राम पंचायत सेमीपाली में खुले में शौच मुक्त ग्राम की होड़ में जनपद पंचायत धरमजयगढ़ की ओर से पंचायत के बिना पूर्णता प्रमाण पत्र के ही खुले में शौच मुक्त ग्राम जनपद पंचायत की ओर से घोषित कर दिया गया, जबकि वस्तुस्थिति कुछ और बयां करता है l ग्राम सेमीपाली में जाकर मुआयना करने पर पता चला कि यहां के शौचालय कुछ निर्माण हुए हैं , कुछ निर्माण हो रहे हैं, कुछ निर्माण होकर उपयोग विहीन हैं तो कुछ टूट कर जमीन पर धराशाई हो चुके हैं l इसी क्रम में किसी का दीवाल ढह गया है तो कई शौचालय उपयोग के अभाव में मॉडल के रूप में मन कर तैयार खड़े हैं l ग्राम पंचायत सेमीपाली को शौचालय निर्माण हेतु  पंचायत के कहे अनुसार 324 का लक्ष्य दिया गया था, पूर्व में ग्राम पंचायत सेमी पाली एवं चैनपुर एक ही पंचायत होने के नाते सेमीपाली 227 एवं चैनपुर 97 शौचालय निर्माण करने का था, जिसमें कई शौचालय निर्मित ही नहीं हुई है तथा निर्मित शौचालय में दरवाजा नहीं होने के कारण उपयोग विहीन हैं ,तथा गुणवत्ता विहीन निर्माण होने के कारण उपयोग विहीन हैl शौचालय निर्माण हेतु ग्राम पंचायत सेमी पाली को मात्र 2100000 रुपए की राशि जनपद पंचायत की ओर से प्रदान किए गए हैं, बाकी रकम पंचायत की ओर से बाजार से कर्ज के रूप में लेकर निर्माण कराया गया हैl मजदूरी के लिए मजदूर परेशान हैं हितग्राही शौचालय निर्माण में मजदूरी का काम किए किंतु उनका आजपर्यंत मजदूरी का भुगतान  पंचायत की ओर से नहीं किया गया है ,जिस कारण हितग्राहियों का पंचायत से पैसे को लेकर आस छूटती नजर आ रही है ।

गणेश गुप्ता :-  हितग्राही 
ग्राम पंचायत की ओर से अधूरा निर्माण कर छोड़ दिया गया था जिस कारण दीवाल ढह गया और पंचायत में सरपंच सचिव को इस विषय पर बात करने पर निर्माण कराने की झूठी आश्वासन  सालों से मिलता आ रहा है।

सोनमती चमरू राम हितग्राही:-
1 साल हो गया हम लोगों का शौचालय निर्माण आधा-अधूरा कर चले गए इतना ही नहीं इंदिरा आवास भी हमारे नाम का था जो कि आज तक बिना दरवाजा और छत का है जिस पर मकान के अभाव में इसी पर रह बसर करने को हम मजबूर हैं।

अमरु राम हितग्राही:-
ग्राम पंचायत की ओर से गुणवत्ता विहीन शौचालय का निर्माण करा दिया गया है जिस कारण पीछे से दीवाल  धश गया और शौचालय का उपयोग किए बिना ही उपयोग विहीन हो गया हमने आज तक साल भर से ऊपर हो गया शौचालय का उपयोग ही नहीं किया है।

तिलासो हितग्राही:-
सरपंच एवं सचिव को मेरे द्वारा कई बार इस विषय पर जानकारी दी गई कि अब हम दोनों की उम्र ढल चुकी हैं कम से कम शासन की ओर से जो शौचालय निर्माण किया गया है उसे सही कर दें या फिर जिस तरह से शौचालय का निर्माण किया गया है उसमें सरपंच चाहे सचिव हमको उपयोग कैसे करते हैं शौचालय का उपयोग करना सिखा दें।

नेहरू पंचायत की ओर से गड्ढा खुदवाया काम कराया गया  किंतु साल भर से ऊपर हो गया हम लोगों की मजदूरी आज तक नहीं दी गई।

आनंद मोती राठिया सरपंच ग्राम पंचायत सेमीपाली  :-
ग्राम पंचायत सेमीपाली एवं चैनपुर पूर्व में एक ही पंचायत था जिसके लिए शौचालय निर्माण हेतु सेमीपाली 227 एवं चैनपुर 97 हितग्राही परिवार के यहां शौचालय निर्माण कराने का था हमारे द्वारा लक्ष्य पूरा अभी तक पूर्ण नहीं करा पाया है । कुछ बाकी है जनपद पंचायत की ओर से 2 अक्टूबर तक पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया है जो कि हम लोगों की ओर से प्रयास की जा रही है

सचिव कल्याण सिंह ग्रामपंचायत सेमी पाली :-
ग्राम पंचायत सेमीपली की ओर से  जनपद को  पूर्णता प्रमाण पत्र प्रदान नहीं की गई है क्योंकि अभी तक शौचालय निर्माण ग्राम पंचायत  में पूर्ण नहीं कराई गई है कुछ निर्माण कार्य प्रगति पर है और कुछ बाकी है 2 अक्टूबर तक पूर्ण कराने का जनपद की ओर से निर्देशित किया गया है जिसका यथासंभव पालन किया जा रहा है।

रामानंद राठिया BDC सेमी पाली:-
ग्राम पंचायत सेमीपाली एवं चैनपुर के शौचालय को देख कर यह नहीं लगता कि यहां ओडीएफ घोषित की जाए क्योंकि हर शौचालय की वस्तुस्थिति यह है कि किसी का दरवाजा नहीं किसी का सीट नहीं किसी पानी टंकी में पानी का ठहराव नहीं इनकी गुणवत्ता की सक्षम अधिकारी आकर जांच करें उसके बाद ही इस ग्राम को ओडीएफ घोषित करेंl.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ