दक्षिण भारतीय विश्नोई युवा सम्मेलन शनीवार को हैदराबाद में
मोदरान /हैदराबाद
जगमाल सिंह राजपुरोहित
अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन तेलंगाना द्वारा दक्षिण भारतीय बिश्नोई युवा सम्मेलन एलबी नगर स्थित धनजंय गार्डन मे शनीवार को 4व 5नवम्बर को आयोजित किया जायेगा। जिसकी तैयारी पुर्ण रुप से हो चुकी हैं।
युवा संगठन के तेलंगाना के राज्य संरक्षक राजुराम जाणी ने बताया कि 4नवम्बर को आचार्य स्वामी सच्चिदानंद महाराज के सान्निध्य मे जागरण का आयोजन होगा वही उसी दिन प्रातः 11बजे सम्मेलन शुरु होगा। जिसमे आन्ध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, हरियाणा, पंजाब, गुजरात, हरियाणा, मध्य प्रदेश सहित पुरे भारत वर्ष से विश्नोई समाज के सभी लोग भाग लेंगे
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण कुमार धारनियां अखिल भारतीय विश्नोई महासभा के अध्यक्ष हीरालाल भंवाल, केंद्रीय राज्य मंत्री जसवंतसिंह विश्नोई , जीव रक्षा के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष शिवराज जाखड, युवा संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजीव गोदारा, फलौदी विधायक पब्बाराम, सांचौर विधायक सुखराम विश्नोई , राजस्थान भाजपा संगठन मंत्री के के विश्नोई , एडवोकेट अमरु विश्नोई, जयंती लाल, नरेन्द्र खोकर, जीवन राम, अंनतकुमार सरपंच, रघुनाथ विश्नोई उप प्रधान , भजनलाल जांगु, अनुजा विश्नोई, कमला विश्नोई, सहीत बडी संख्या मे कई उद्योगपत्ति, व्यापारीगण, एवं समाज सेवी भाग लेगे । सम्मेलन मे ये सभी समाज मे फैली नशाखोरी एवं अन्य कुरीतियो पर फौकस करेगे व तेलंगाना राज्य मे नई कार्यकारणी का गठन होने पर धन्यवाद ज्ञापित करेगे ।
0 टिप्पणियाँ